Hero MotoCorp: देश में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) इस त्योहारी मौसम में अपने कुल 8 नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है. कंपनी ने बताया है कि ये सभी नए मॉडल्स ग्राहकों की जरूरतों और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाएंगे. कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने बताया है कि इस साल दिवाली का समय टू व्हीलर निर्माताओं के लिए बहुत अच्छा होने वाला है. उन्होंने बताया कि मुख्यतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की जबरदस्त डिमांड है.


कौन से होंगे नए मॉडल्स


कंपनी ने अभी अपनी अपकमिंग बाइक के बारे मे कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि इनमें से एक बाइक Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन लॉन्च हो चुकी है, और कंपनी के लाइनअप का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अगले महीने लॉन्च होने वाला है. यह स्कूटर कंपनी के सब ब्रांड हीरो विडा (Hero Vida) के तहत लॉन्च किया जाने वाला है. इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है. लॉन्चिंग के बाद यह स्कूटर टीवीएस आईक्यूब,ओला एस1 प्रो, bबजाज ई-चेतक आदि मॉडल्स से मुकाबला करेगा. 


कब लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर


Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कंपनी के आंध्र प्रदेश में स्थित प्लांट से किया जाएगा. इसको R&D हब सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) जो कि जयपुर में स्थित है, में डिजाइन किया गया है. इसके फीचर्स और  स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा अभी नहीं किया गया है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च करने वाली  है. 


ये होंगे अन्य मॉडल्स


इस त्योहारी मौसम में कंपनी Maestro Xoom को भी लॉन्च करेगी जो कि Maestro Edge के ऊपर का वर्जन होगा. Maestro Edge की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 66,820 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 73,498 रुपये तक जाती है. इस कई फीचर्स अपडेट मिलने की संभावना है.


यह ही पढ़ें :-


Hero Motocorp New Bike: तगड़े फीचर्स के साथ हीरो ने लॉन्च की नई बाइक, जानें कीमत से लेकर खासियत तक


Tata Tiago EV: 10 लाख रुपये से कम कीमत की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई भारत में लॉन्च, ये हैं 10 बड़ी बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI