Bike Comparison: 160 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये जबर्दस्त बाइक, जानें कौनसी है बेस्ट
हीरो की नई बाइक एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है. वहीं, बजाज पल्सर N160 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है.
![Bike Comparison: 160 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये जबर्दस्त बाइक, जानें कौनसी है बेस्ट Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs Bajaj Pulsar N160 See which one is best between Hero Xtreme 160R Stealth Edition and Bajaj Pulsar N160 Bike Comparison: 160 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये जबर्दस्त बाइक, जानें कौनसी है बेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/489ff3d87f36152a53bd740a53839ed41664453772795456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero Xtreme 160R Stealth Edition vs Bajaj Pulsar N160: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हाल में भारत अपनी नई बाइक एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन (Xtreme 160R Stealth Edition) को लॉन्च कर दिया है. इसी सेगमेंट में बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) भी बाजार में उपलब्ध है. ये दोनों ही बाइक एक-दूसरे को टक्कर देती हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी बाइक किस मामले में है बेहतर.
डिजाइन
बजाज पल्सर N160 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है. इसमें एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक पिलर ग्रैब रेल देखने को मिलता है.
हीरो एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन को ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एरोहेड-शेप्ड मिरर, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हाई-सेट हैंडलबार और हैजर्ड लाइट स्विच दिए गए हैं.
इंजन
बजाज पल्सर NS160 में एक 160cc के सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड BS6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 15.3hp की मैक्सिमम पावर और 14.6Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
हीरो एक्सट्रीम 160R में स्टील्थ एडिशन एक 163cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है, जो कि 8,500rpm पर 15hp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 6,500rpm पर 14Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. दोनों ही बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
माइलेज
एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.7 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. यह बाइक 40 से 45 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है.
जबकि बजाज पल्सर N160 बाइक 55 किलोमीटर/लीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है.
फीचर्स
दोनों ही बाइक में सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. आरामदायक सस्पेंशन के लिए इनके फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में एक मैन्युअल एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलता है.
एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन में स्पीड अलर्ट, टो-अवे अलर्ट, लाइव ट्रैकिंग और ट्रिप की जानकारी जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल हैं.
कितनी है कीमत?
हीरो की नई बाइक एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है. वहीं, बजाज पल्सर N160 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें-
Bike Driving Tips: बारिश में बाइक चलाते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी, नहीं तो हो सकती है दुर्घटना
बिना अतिरिक्त कीमत चुकाए EMI पर खरीदें होंडा के टू व्हीलर्स, जानें क्या है कंपनी का फेस्टिव सीजन ऑफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)