वाहन खरीदारों को झटका! अब इस कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर को किया महंगा, ये रही नई प्राइस लिस्ट
बीते कुछ समय से वाहन निर्माता कंपनियां वाहन निर्माण की बढ़ी हुई लागत का हवाला देते हुए लगातार अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा रही हैं.
बीते कुछ समय से वाहन निर्माता कंपनियां वाहन निर्माण की बढ़ी हुई लागत का हवाला देते हुए लगातार अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा रही हैं. इस साल जनवरी से लेकर अब तक देश में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. इसी कड़ी में अब होंडा 2व्हीलर इंडिया ने अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6जी स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. दोनों स्कूटर 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये के बीच महंगे हो गए हैं. बढ़ी हुई कीमतों को 1 अप्रैल से लागू किया गया है. इसके साथ ही, होंडा एक्टिवा 6जी की प्राइस रेंज अब 71,432 रुपये से शुरू होती है. वहीं, एक्टिवा 125 की प्राइस रेंज अब 74,989 रुपये से शुरू होती है.
एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 की नई प्राइस लिस्ट
- एक्टिवा 6जी स्टैंडर्ड- 71,432 रुपये
- एक्टिवा 6जी डीलक्स- 73,177 रुपये
- एक्टिवा 125 ड्रम- 74,898 रुपये
- एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय- 77725 रुपये
- एक्टिवा 125 डिस्क- 82,162 रुपये
- एक्टिवा 125 लिमिटेड एडिशन ड्रम- 79,657 रुपये
- एक्टिवा 125 लिमिटेड एडिशन डिस्क- 83,162 रुपये
मूल्य वृद्धि के अलावा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि एक्टिवा 6जी वर्तमान में कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि एक्टिवा 125 कुल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. एक लिमिटेड एडिशन एक्टिवा भी है, जो दो कलर ऑप्शन में आती है.
होरी ने भी महंगे किए अपने प्रोडक्ट
बता कि इससे पहले भारत की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने भी अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया था. बढ़ी हुई कीमतें 5 अप्रैल से लागू की गई हैं. मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में कंपनी ने 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने इसके पीछे रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार ठहराया गया था.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए