10 हजार देकर घर लाएं Honda Activa, जानिए हर महीने की कितनी होगी किस्त
Honda Activa 6G का STD वेरिएंट 71,432 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत की साथ उपलब्ध है. वहीं Activa 6G DLX वेरिएंट के लिए आपको 73,177 रुपये (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.
Honda Activa Loan EMI Down Payment: भारतीय बाजार में हर महीने काफी अच्छी संख्या में स्कूटर्स की बिक्री होती है. इस सेगमेंट में लंबे समय से होंडा की एक्टिवा ने बाजार पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में एक्टिवा शीर्ष पर काबिज है. इस स्कूटर को आप बहुत कम राशि चुकाकर फाइनेंस पर भी घर ला सकते हैं. अगर आप भी अपने लिए किसी अच्छे स्कूटर की तलाश में हैं तो हम यहां आपको होंडा की एक्टिवा 6G के दो बेहतरीन मॉडल्स Honda Activa STD और Honda Activa DLX पर मिलने वाले लोन, डाउनपेमेंट और EMI से जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में बता रहे हैं.
Honda Activa 6G का STD वेरिएंट 71,432 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत की साथ उपलब्ध है, वहीं Activa 6G DLX वेरिएंट के लिए आपको 73,177 रुपये (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे. होंडा का यह स्कूटर 109.51cc के इंजन के साथ आता है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. एक्टिवा में हमें 55 kmpl माइलेज देखने को मिल जाता है. अपने बेहतरीन डिजाइन और लुक के साथ शानदार फीचर्स की वजह इस स्कूटर की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है.
Honda Activa 6G STD के लोन और EMI डिटेल्स
71,432 रुपए (एक्स शोरूम) कीमत वाले होंडा एक्टिवा 6जी एसटीडी के वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 83,225 रुपये के आसपास बैठती है. मगर आप इसे महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और मंथली लोन समेत) करके भी घर ला सकते हैं. जिसमें इस स्कूटर पर आपको 73,225 रुपये का लोन मिलेगा. यदि आप तीन साल में चुकाना चाहते हैं तो आपको 9.7 पर्सेंट ब्याज दर से 36 महीने में हर महीने 2352 रुपये किस्त के रूप में अदा करना होगा. फाइनेंस कराने का विकल्प चुनने पर आपको इस स्कूटर के लिए लगभग 11 हजार रुपए ब्याज के रूप में अधिक खर्च करने होंगे.
Honda Activa 6G DLX के लिए लोन और ईएमआई डिटेल्स
होंडा एक्टिवा 6जी का डीएलएक्स वेरिएंट 73,177 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर मिलता है जो कि ऑन रोड लगभग 85,129 रुपये का पड़ता है. अगर आप इस स्कूटर को लोन पर लेना चाहते हैं तो बाइक देखो के ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार आप 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट करके फाइनेंस करा सकते हैं. इसके लिए आपको 9.7 पर्सेंट की ब्याज दर के हिसाब से 36 माह तक के लिए 75,129 रुपये लोन मिलेगा. 2,414 रुपए की आसान किस्तों में 3 साल में चुका सकते हैं. इस विकल्प को चुनने पर आपको करीब 12 हजार रुपये ब्याज देना होगा.