Honda Activa Premium Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपने सबसे फेमस स्कूटर एक्टिवा (Activa) का एक नए प्रीमियम अवतार में लॉन्च कर दिया है. यह एक्टिवा का सबसे टॉप एंड वेरिएंट है. Honda ने इस स्कूटर को नीले रंग के साथ एक आकर्षक गोल्डन पैटर्न के साथ तैयार किया है. होंडा अपने इस स्कूटर का  Standard और DLX का अन्य दो वैरिएंट्स को भी बेचती है. इनकी कीमत क्रमशः 72,400 रुपये और 74,400 रुपये है. ग्राहक कंपनी के इस नए Honda Activa Premium Edition को 75,400 रुपये (एक्स शोरूम) में खरीद सकते हैं.  


Honda Activa प्रीमियम एडिशन का लुक


नई होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन के लुक में कई तरह के कॉस्मेटिक परिवर्तन किए गए हैं. यह स्कूटर मैट मार्शल-ग्रीन मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू जैसे तीन रंगों के विकल्प में पेश किया गया है. इन तीनो ही रंगों में सुनहरे रेंज के एलीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसके लुक में बदलाव करने के लिए एप्रन और व्हील्स को एक गोल्डन ट्रीममेंट के साथ बनाया गया है. इसके फुटबोर्ड और सीट भूरे कलर में पेश किया गया है. साथ ही एक्टिवा की बैजिंग को भी सुनहरे रंग में दिया गया है.   


कैसा है Honda Activa प्रीमियम एडिशन का इंजन


इस स्कूटर का बाहरी लुक में तो परिर्वतन किया गया है लेकिन इसका इंजन मौजूदा एक्टिवा की ही तरह 109.5cc का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, इंजन दिया गया है जो कि 7.7 बीएचपी की पावर और 8.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.  


Activa Premium के फीचर्स


Activa Premium में अंडर-सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलैंप, स्कूटर एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, ESP टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इंजन लगाया गया है और इंजन को ठंडा करने के लिए एक फैन दिया गया है. इस स्कूटर का भार 106 Kg है. इसका फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का है और इसमें ट्यूबलेस टायर मिलता है.


BMW Bikes: बीएमडबल्यू मोटोराड ने भारत में लॉन्च की ये बाइक्स, इतनी कीमत में तो मिल जाती है प्रीमियम एसयूवी


Benling India Electric Scooter: मार्केट में तहलका मचाने आ गया 75KM की स्पीड से चलने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबकी हो जाएगी छुट्टी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI