Upcoming Electric two wheeler: 2025 तक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले 10 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करेगी होंडा, ये है मास्टर प्लान
Honda New EVs: होंडा आने वाले इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्कूटर, मोटरसाईकिल और साईकिल के साथ-साथ कुछ मज़ेदार इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च करेगी.
Honda New EVs: होंडा 2025 तक लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मॉडल्स में नई solid state battery और flex fuel वाले इंजन पर काम कर रही है. जिससे न केवल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कीमतें काम होंगी बल्कि ये सुरक्षा की मामले में भी काफी बेहतर होंगी.
Honda EVs: होंडा ने कहा की कंपनी 2025 तक अपने 10 या दस से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर देगी. इन टू व्हीलर्स में इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड और साईकिल के साथ होंडा की कुछ मज़ेदार इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हैं. हालाँकि इलेक्ट्रिक सेक्टर पर ज्यादा फोकस करने का एक कारण कार्बन उत्सर्जन को कम करना भी है.
होंडा अपने जिन मॉडल्स पर काम कर रही है उनमे कुछ मॉडल्स के इंजन को Flex-Fuel के मुताबिक डेवेलप किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक मॉडल्स के लिए होंडा खुद से Solid-State बैटरियां बनाने की कोशिश में लगी हुई है. अगर होंडा फ्लेक्स फ्यूल बैटरियां बनाने में सफल हो जाती है तो, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
Solid-State Batteries & Flex Fuel: सॉलिड-स्टेट बैटरी के अंदर ठोस पदार्थ होता ( मौजूदा बैटरियों में तरल पदार्थ ) है, इसलिए इनका आकर छोटा होने की कारण कम जगह में फिट की जा सकती है. साथ ही इनमें आग लगने का खतरा कम और पावर बैकअप ज्यादा होता है. अगर फ्लेक्स फ्यूल की बात करें तो पेट्रोल और एथेनॉल को मिलाने से फ्लेक्स-फ्यूल बनाया जाता है. जिसके लिए इंजन में बदलाव की जरूरत होती है और होंडा इस पर काम कर रही है. कंपनी भारत में 20% फ्लेक्स-फ्यूल कपैसिटी वाले इंजन को 2023 में और 100% फ्लेक्स-फ्यूल कपैसिटी वाले इंजन को 2025 तक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. देश में अभी जो फ्यूल ( पेट्रोल ) प्रयोग किया जा रहा है उसमें एथेनॉल की मात्रा 10% से भी कम है.
इसे भी पढ़ें