Honda CB300F vs Honda CB300R: होंडा ने अभी पिछले दिनों ही ऑल-न्यू CB300F नेकेड स्ट्रीट-फाइटर बाइक को लॉन्च किया है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में प्राइस 2.26 लाख रुपये है. यहां एक बात पर जरूर गौर करना चाहिए कि 300cc के सेगमेंट में Honda के लाइन अप में एक और नियो-रेट्रो बाइक CB300R है. सामान्यतः यह देखने में आया है कि अक्सर लोग इन दोनों बाइक्स के बारे में कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं. 


डिजाइन और कलर्स


Honda की CB300F एक नेकेड स्ट्रीट-फाइटर बाइक है और एक अग्रेसिव लुक के साथ आती है, जबकि CB300R एक नियो-रेट्रो बाइक है जिसका लुक बहुत क्लासी है. इन दोनों ही बाइक्स में वी शेप्ड अलॉय व्हील, फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्टब्बी एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट सेट-अप मिलता है. Honda CB300F मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, स्पोर्ट्स रेड और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक जैसे तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. जबकि CB300R मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड कलर में आती है. 


इंजन और गियरबॉक्स


Honda CB300F में एक 293.52cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, FI इंजन दिया जाता है. यह इंजन 24.1 bhp की पॉवर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि Honda CB300R एक 286.01cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, FI इंजन के साथ आता है, जो कि 30 bhp की पॉवर के साथ 27.5 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. होंडा अपनी इन दोनों ही बाइक्स में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देती है.


हार्डवेयर और फीचर्स 


होंडा की दोनों ही बाइक्स में गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. इनमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. दोनों मोटरसाइकिल्स में 17-इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है. जबकि CB300F में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलते हैं. 


कीमत


हाल ही में लॉन्च हुई Honda CB300F डीलक्स और डीलक्स प्रो जैसे दो वेरिएंट में पेश की गई है. कम्पनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है जिसकी डिलीवरी कंपनी जल्द ही शुरू करने वाली है. इस बाइक का डीलक्स वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.26 लाख रूपये जबकि डीलक्स प्रो की कीमत 2.29 लाख रुपये है. जबकि एक ही वेरिएंट में आने वाली Honda CB300R की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.77 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Used Cars: मोटरसाइकल से भी कम कीमत में मिल रही है कार, जल्दी करें, कहीं मौका छूट न जाए


मर्सिडीज ने शुरू किया अपनी AMG-One हाईब्रिड कार का प्रोडक्शन, सिर्फ 275 यूनिट्स की होगी बिक्री 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI