2022 Honda CB300R भारत में लॉन्च, 2.77 लाख रुपये है कीमत, ये रही खूबियां
2022 Honda CB300R Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 2022 होंडा सीबी300आर लॉन्च की है. इसकी कीमत 2.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है.
![2022 Honda CB300R भारत में लॉन्च, 2.77 लाख रुपये है कीमत, ये रही खूबियां honda cb300r launched in india starting price Features Specifications booking starts 2022 Honda CB300R भारत में लॉन्च, 2.77 लाख रुपये है कीमत, ये रही खूबियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/fe4162ce9706814d69dad17460ee204f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2022 Honda CB300R Price, Features & Specifications: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी 2022 होंडा सीबी300आर (2022 Honda CB300R) मोटरसाइकिल लॉन्च की है. इसकी कीमत 2.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. नई Honda CB300R दो कलर ऑप्शन– मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड में उपलब्ध होगी. मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. यह मोटरसाइकिल कंपनी के मिड साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट पोर्टफोलियो को मजबूत करने का काम करेगी.
2022 Honda CB300R का इंजन
2022 Honda CB300R में PGM-FI तकनीक के साथ 286cc DOHC चार-वाल्व लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया. यह इंजन 9000rpm पर 31 bhp की पावर और 6500 rpm पर 27.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. मोटरसाइकिल में असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
2022 Honda CB300R के फीचर्स इंजन
2022 Honda CB300R के फ्रंट में 296mm हब-लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. इसमें डुअल-चैनल ABS है. बाइक के सर्कुलर हेडलैंप में LED यूनिट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं. इसके साइड्स स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
2022 Honda CB300R का लुक
इसमें डिजिटल डिस्प्ले, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्लीक एलईडी टेललाइट, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स हैं. यह मोटरसाइकिल को प्रीमियम लुक देते हैं. इसके कॉम्पैक्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले तमाम जानकारी देता है. इसमें इंजन इनहिबिटर के साथ गियर पोजीशन और साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है.
बाजार में मुकाबला
बाजार में 2022 Honda CB300R का मुकाबला KTM 390 Duke, BMW G310R, Bajaj Dominar 400 और TVS Apache RR310 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा. आगामी रॉयल एनफील्ड Scram 411 भी होंडा CB300R को भी टक्कर देगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)