होंडा ने आखिरकार 2022 ओसाका मोटरसाइकिल शो में अपने neo-retro cafe racer Hawk 11 को अनवील किया है. होंडा अफ्रीका ट्विन प्लेटफॉर्म पर बेस इस रेसिंग काउल में इंटीग्रेटिड सर्कुलर हेडलैंप मिलता है.


कैफे रेसर की लुक को और बढ़ाने के लिए बाइक में डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, बार-एंड मिरर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, लंबे एग्जॉस्ट और क्रोम एक्सेंट हैं. इसके अलावा, इसमें कई राइड मोड के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. हॉक 11 का लुक ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर जैसा है.


हॉक 11 नियो-रेट्रो कैफे रेसर अफ्रीका ट्विन और NT1100 से 1084cc पैरेलल-ट्विन इंजन और स्टील क्रैडल चेसिस डिज़ाइन लेती है. इंजन 101 hp की पीक पावर और 104 Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इसे अफ्रीका ट्विन के साथ पेश किए गए मैनुअल और डीसीटी ऑप्शन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है. कैफे रेसर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिनके टायर क्रमशः 120/70 और 180/55 साइज के हैं.


मैकेनिकल की बात करें तो हॉक 11 के फ्रंट में ट्विन डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क NISSIN कैलिपर्स के साथ मिलती है. साथ ही इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है.


होंडा हॉक 11 एमवी अगस्ता सुपरवेलोस और ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर को टक्कर देती है. जल्द ही बाइक के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होने की संभावना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रेट्रो कैफे रेसर खरीदारों को आकर्षित करता है, हालांकि, होंडा ने पुष्टि नहीं की है कि हॉक 11 भारत में आएगी या नहीं.


यह भी पढ़ें: 130 किलोमीटर की रेंज वाले 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन


यह भी पढे़ं: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 'बैटरी स्वैपिंग' ऑप्शन कितना बेहतर है? इस रिपोर्ट में जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI