Honda Dio Sports: होंडा का स्पोर्टी लुक के साथ 110 सीसी वाला नया स्कूटर हुआ लॉन्च, देखिए पूरी खबर
Honda Dio Sports Engine : इस नए स्कूटर में 110cc का PGM-FI इंजन दिया गया है जो कि एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ उपलब्ध है.
New Honda Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने कल भारतीय बाजार में अपने डियो (Dio) स्कूटर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम होंडा डियो स्पोर्ट्स (Honda Dio Sports) रखा गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹68,317 से ₹73,317 तक है. यह ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Dio Sports का लुक
इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को होंडा डीलरशिप या ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. इसमें स्पोर्टिंग ग्राफिक्स और स्पोर्ट रेड रियर सस्पेंशन दिया गया है. इस स्कूटर के बेसिक सिल्हूट और अन्य मैकेनिकल बिट्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल के ही जैसे हैं. इसके डीलक्स वेरिएंट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिया गया है.
Dio Sports के फीचर्स
इस नए स्कूटर में 110cc का PGM-FI इंजन दिया गया है जो कि एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ उपलब्ध है. इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) इक्वलाइज़र, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, थ्री स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और थ्री स्टेप इको इंडीकेटर दिया गया है.
न्यू जनरेशन के लिए किया गया है तैयार
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रसीडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि यह स्कूटर अपने शुरुआती दौर से ही लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि, “नए कलर ऑप्शन में नया डियो स्पोर्ट्स युवाओं और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन है. हमें भरोसा है कि इस लिमिटेड एडीशन का स्पोर्टी वाइब और ट्रेंडी लुक ग्राहकों को और भी अधिक पसंद आएगा.”
यह भी पढ़ें :-