Honda Big Wing Agra: आगरा में होंडा का नया बिगविंग शोरूम ओपन, यहां मिलेंगीं सिर्फ प्रीमियम बाइक्स
होंडा की प्रीमियम मोटरसाइकिलों में CB300F, CB300R, H'ness-CB350 से लेकर CBR1000RR-R फायरब्लेड, CBR1000RR-R फायरब्लेड SP जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं.
![Honda Big Wing Agra: आगरा में होंडा का नया बिगविंग शोरूम ओपन, यहां मिलेंगीं सिर्फ प्रीमियम बाइक्स Honda open its big wing outlet to sell premium bikes in Agra Honda Big Wing Agra: आगरा में होंडा का नया बिगविंग शोरूम ओपन, यहां मिलेंगीं सिर्फ प्रीमियम बाइक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/c680c0fff31a9c58a8cdf6940aec480b1662900323071551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Premium Bikes Showroom: HMSI यानि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आगरा में अपने प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल्स बेचने के लिए एक बिगविंग आउटलेट ओपन किया है. इस शोरूम पर केवल प्रेमियम बाइक्स की ही बिक्री की जाएगी.
प्रीमियम बाइक
होंडा की प्रीमियम बाइक्स की रेंज की बात करें तो, CB300F, CB300R, H'ness-CB350 के साथ-साथ CB350RS, CB500X, CBR650R, CB650R, CBR1000RR-R फायरब्लेड, CBR1000RR-R फायरब्लेड SP जैसी मोटरसाइकिल्स आतीं हैं.
आउटलेट ओपनिंग के समय आगरा में मौजूद प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया- अत्सुशी ओगाटा ने बताया हमारा ध्यान होंडा के इस सेगमेंट को और अधिक विस्तार करने का है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हमारे इस सेगमेंट की बाइक्स के अनुभव का आनंद ले सकें. वहीँ आगरा में शुरू इस नए शोरूम के ओपन होने पर ख़ुशी जताते हुए उन्होंने कहा हमें उम्मीद है आगरा के हमारे ग्राहक इन मोटरसाइकिल की सवारी का लुत्फ़ जरूर उठाएंगे.
भारत में होंडा का सफर
बता दें कि होंडा एक जापानी कंपनी है, जिसने भारत में अपनी शुरुआत 2001 में हरियाणा के मानेसर में अपना प्लांट लगाकर की थी. आज यह लगभग पांच करोड़ मोटरसाइकिल ग्राहकों के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बन चुकी है. होंडा ने ग्राहकों के बजट का ध्यान रखते हुए नार्मल से लेकर प्रीमियम जैसे हर बजट की बाइक्स और स्कूटर्स को लॉन्च किया है ताकि किसी भी ग्राहक को निराश न किया जा सके.
नंबर एक मोटरसाइकिल कंपनी-
साथ ही आपको बता दें कि हीरो मोटरकॉप ( जो पहले हीरो होंडा के नाम से ही जानी जाती थी ) भारत की नंबर एक और इंटरनेशनल लेवल पर शीर्ष कंपनियों में शामिल मोटरसाइकिल निर्माता और बिक्रेता कंपनी है. इसका हेडक्वाटर नयी दिल्ली में है. भारत की 37.1% दोपहिया वाहन मार्केट इसका कब्ज़ा है.
ये भी पढ़ें -
Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव
Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)