Honda Upcoming Two-Wheeler: होंडा ने अपने नए टू व्हीलर का टीजर किया जारी, ग्राहक बोले आ गया डियो 125
Honda Two-Wheeler Rivals: होंडा के टू व्हीलर्स से मुकाबला करने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हैं.
Honda Motorcycle and Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो टीजर जारी किये हैं, जिससे पता चलता है कि, लॉन्चिंग जल्दी ही देखने को मिल सकती है. हालांकि टीजर को देखकर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, कि ये एक ADV है या स्कूटर. लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि ये होंडा डियो 125 का नया मॉडल हो सकता है.
पहला टीजर
कंपनी की तरफ से शेयर किये गए अपने वीडियो पर Level up your style quotien कैप्शन दिया गया है. साथ ही इसके साइड पैनल पर, फंकी ग्राफ़िक्स और स्कूटर के फ्लोरबोर्ड विजुअल को हाईलाइट किया गया है. इसके साथ ही हेडलैंप्स और फ्रंट मडगार्ड्स भी दिखाई दे रहे हैं.
दूसरा टीज़र
वहीं दूसरे वीडियो में कंपनी ने आने वाले स्कूटर के एग्जॉस्ट को हाइलाइट किया है. इस समय होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के पोर्टफोलियो में 125 सीसी वाले दो स्कूटर मौजूद हैं, जोकि एक्टिवा 125 और ग्रेजिया 125 हैं. लेकिन होंडा डियो 125 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध नहीं है. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि 125 सेगमेंट ये जल्दी ही शामिल किया जा सकता है.
पिछले महीने हुई इतनी बिक्री
वहीं दूसरी और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में, जून 2023 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किये थे. जिसके मुताबिक पिछले महीने कंपनी की ओवरऑल सेल 3,24,093 यूनिट्स की हुई. जिसमें 3,02,756 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में हुई और 21,337 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया.
नए आरडीई नॉर्म्स के अपडेट हुए ये टू व्हीलर
इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने यूनिकॉर्न, डियो, शाइन 100 और शाइन 125 को पिछले कुछ महीनों के दौरान OBD-2 नए नॉर्म्स के साथ पेश कर दिया है.
इनसे होता है मुकाबला
होंडा के टू व्हीलर्स से मुकाबला करने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Scorpio-N New Desert Edition: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने कर दिया नया कारनामा, बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड