Honda CB750 Hornet Bike: होंडा की ये दमदार बाइक्स मार्केट में आते ही मचाएंगी सनसनी, देखें डिटेल्स
Upcoming Honda Bike: ग्लोबल मार्केट में ये बाइक लगभग 6.5 लाख रुपये में बिक्री होती है. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस मोटर साइकिल को 7.5 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
Honda Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में ज्यादा सीसी की मोटर साइकिल का भी जबरदस्त क्रेज है. इसी बात का ध्यान रखते हुए टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी होंडा जल्द ही Rebel 500, Rebel 300 जैसे मॉडल लॉन्च कर की योजना बना रही है. Honda CB750 Hornet जैसी मोटर साइकिलों के आने से इस सेगमेंट में अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है. आइये आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.
CB750 हॉर्नेट इंजन
होंडा की इस मोटर साइकिल के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 755 cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जायेगा. जो 9,500 rpm पर 92 hp की अधिकतम पावर और 7,000 rpm पर 74.4 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं वी-ट्विन इंजन की तरह इस में 279-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का प्रयोग किया गया है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का प्रयोग हुआ गया है.
Honda CB750 Hornet का परफ़ॉर्मेंस
इस बाइक के परफॉर्मेंस को जबरदस्त बनाने के लिए स्लिप/असिस्ट क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का प्रयोग किया गया है. वहीं ब्रेकिंग हार्डवेयर के लिए इस बाइक में एक जोड़ी चार-पिस्टन रेडियल माउंटेड कैलीपर्स, ट्विन 296 mm डिस्क और एक सिंगल-पिस्टन कैलीपर को पीछे वाली 240 mm डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है.
फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस मोटर साइकिल में 5- इंच का TFT कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसी सुविधा दी जा सकती हैं. वहीं इसमें स्टील डायमंड फ्रेम जो 41 m शोए SFF-BP और एक प्रो-लिंक मोनोशॉक के साथ मौजूद है. राइडिंग को और आसान बनाने के लिए बाइक को चार राइडिंग ऑप्शंस - स्पोर्ट्स, स्टैंडर्ड, रेन और यूजर भी मौजूद हैं.
होंडा CB750 होर्नेट कीमत
होंडा CB750 होर्नेट की कीमतों को अभी ओपन नहीं किया गया है, लेकिन ग्लोबल बाजार में ये बाइक लगभग 6.5 लाख रुपये में बिक्री होती है. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस मोटर साइकिल को 7.5 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इसकी सही कीमतों का खुलासा इसके लॉन्च होने के बाद ही होगा.
यह भी पढ़ें :-