2022 Honda Vario 160cc Launch: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपना स्कूटर वैरियो 160सीसी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे इंडोनेशिया के बाजार में दो ट्रिम में उतारा है. इसमें सीबीएस और डुअल चैनल एबीएस दिया है. इस सीरीज की स्टार्टिंग होंडा ने 2006 में की थी. उस समय से लेकर अब तक इसे अपडेट किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर की सीधी टक्कर Yamaha Aerox 155 से होगी. इंडोनेशिया की मार्केट में होंडा वैरियो 125 और होंडा वैरियो 150 को काफी पसंद किया जाता है.


फीचर्स
होंडा वैरियो 160 के फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मिलता है. वहीं, इसमें यूएसबी चार्जर और डिस्क्र ब्रेक भी दिया गया है. डिस्प्ले पर मीटर, फ्यूल लेवल और औसतन फ्यूल खपत की पूरी डिटेल मिलती है. कंपनी ने इसमें 18 लीटर का बूट स्पेस दिया है. होंडा वैरियो 160सीसी में 14 इंच का एलॉय व्हील्स दिया है. बेहतर हैंडलिंग के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है.


इंजन और कीमत
होंडा वैरियो 160 के इंजन को देखें तो इसमें आपको 160सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. यह 15बीएचपी की पावर और 13.4 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है. इसको ड्राइव करने में आपको बेहतर अनुभव मिलेगा. वहीं, कीमत की बात करें तो होंडा वैरियो 160सीसी सीबीएस मॉडल की कीमत RP 25,800,000 (करीब 1.34 लाख रुपये) है. वहीं, डुअल चैनल एबीएस की कीमत RP 28,500,000 ( करीब 1.48 लाख रुपये) है.


होंडा वैरियो 160 की डिजाइन
इसका डिजाइन पुराने मॉडल्स वैरियो 150cc की तुलना में काफी अलग और शार्प है. इसमें रग्ड लुक देने के लिए एक खास तरह का डिजाइन यूज किया गया है. इसमें सामने की तरफ इसमें ट्वीन बीम एलईडी हेडलैंप दिए हैं. ये एलईडी डीआरएल आईब्रो के साथ आते हैं.  आपको इसमें एग्जोस्ट मफलर, एलॉय व्हील्सस और रियर व्यू मिरर भी मिलता है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI