Hop Oxo Booking: स्वदेशी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी होप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक होप ऑक्सो (Hop OXO) को 5 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकेगी. इस बाइक का लुक यमाहा FZ से काफी मिलता जुलता है. होप ने अपनी इस बाइक के लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी है जिसके लिए आपको कंपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ₹999 की टोकन राशि जमा करना होगा. गौरतलब है कि Hop Electric ने अभी हाल ही में इस बाइक के बारे में एक नया टीजर भी पेश किया था.


Hop Oxo का लुक


इस नई इलेक्ट्रिक बाइक रियर में डुअल शॉकर्स  और फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं. साथ ही इसमें रियर ग्रैब रेल और एक स्प्लिट सीट भी देखने को मिलेगा. इस बाइक में चारों तरफ एलईडी लाइटिंग और साइड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक लगाया गया है. टीजर को देखकर यह जानकारी मिलती है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक रियर हब मोटर दिया जाएगा. इस बाइक का लुक यामाहा FZ के 150cc वाले वर्जन से काफी हद तक मिलता है. 


कितनी होगी कीमत 


Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक डुअल बैटरी सेटअप से लैस हो सकती है. यह बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. यह बाइक 80 से 90 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकेगी. Oxo की संभावित एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. Hop Electric सिर्फ 20 सेकंड में बदले जा सकने वाले बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की भी तैयारी कर रही है.


यह भी पढ़ें :-


Mileage Tips: स्कूटर के कम माइलेज से हैं परेशान, तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान


Best Range Electric Scooters: ये हैं देश में मिलने वाले सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, देते हैं 120 KM तक की जर्बदस्त रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI