Hop Oxo Electric Bike Launched: दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो (Hop Oxo) को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है. इस बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस बाइक को ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं.


Oxo के फीचर्स


होप ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक फ्रिल-फ्री सिटी कम्यूटर मॉडल के तौर पर डिजाइन किया है. यह बाइक 72V आर्किटेक्चर पर बनाई गई है. इस बाइक में 5 इंच का आईपी67-रेटेड डिजिटल डिस्प्ले, जियो-फेंसिंग, 4जी कनेक्टिविटी, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्पीड कंट्रोल, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, राइड स्टैटिस्टिक्स, ऑक्सो मोबाइल ऐप की कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. जबकि इसमें एलईडी हैडलैंप नहीं मिलता है. इसकी सीट को लोगों की सुविधा और आराम को देखते हुए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. 


150 किमी है बाइक की रेंज


इस बाइक में एक 3.75 kWh बैटरी पैक मिलता है जो एक 6,200 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. यह बाइक 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 4 सेकेंड में पकड़ सकती है. टर्बो मोड पर यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. कंपनी इस बाइक से सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा करती है. 
 
मिलती है फास्ट चार्जिंग


इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को इको, पावर और स्पोर्ट जैसे तीन मोड्स पर चलाया जा सकता है. इस बाइक को इसके पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर की सहायता से घरों में आमतौर पर प्रयोग होने वाले 16 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. इस बाइक को 0 से 80 % तक चार्ज करने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है. 


ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान 


हॉप अपनी भविष्य की योजनाओं की तैयारी कर रही है. कंपनी अगले वर्ष के अंत तक अपने नए प्रोडक्ट्स, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. कंपनी के फाउंडर और  सीईओ केतन मेहता ने यह जानकारी दी है कि कंपनी ने हाल ही में 50 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है और अगले 1 वर्ष में कंपनी 200 करोड़ रूपये का और निवेश करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Tata motors EV cars: Tata की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बंपर उछाल, ये कार बनी Best Seller


Challan Rules: चालान से बचना चाहते हैं तो ये सभी डॉक्यूमेंट्स हमेशा रखें अपने साथ, वरना लग सकती है 10 हजार तक की चपत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI