Anti Lock Breaking System: मोटरसाइकिल्स में ब्रेकिंग अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है. कुछ कंपनियां अपने व्हीकल्स में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ऑफर करती हैं. यह बढ़िया फीचर आपको अचानक ब्रेक दबाने पर मोटरसाइकिल को डिसबैलेंस होने से बचाता है. अचानक ब्रेक दबाने पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक्टिव हो जाता है और मोटरसाइकिल को डिसबैलेंस होने से बचाता है.


एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम
खराब मौसम की स्थिति हो या अचानक बाइक के सामने कोई भी चीज आ जाए तो ये सिस्टम तुरंत एक्टिव हो जाता है. यह देखा गया है कि बिना एंटी लॉक ब्रेक वाले वाहन की तुलना में एबीएस सिस्टम से लैस वाहनों में टक्कर या दुर्घटना का हिस्सा होने की संभावना 35% कम होती है. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम व्हील सेंसर का उपयोग करता है, जो सड़क की मुश्किल स्थितियों को महसूस करते हैं और एबीएस को सक्रिय करते हैं.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


एबीएस के फायदे
इसके कई फायदे होते हैं, जिससे बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं टल जाती हैं. यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो एबीएस सिस्टम सक्रिय नहीं होगा. किसी भी स्थिति में अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत है, तो ही एबीएस सक्रिय होगा. 


एबीएस में एंटी-लॉक ब्रेक स्वचालित रूप से ऐसा करते हैं, जिससे टक्कर के समय चालक की सुरक्षा बनी रहती है. जब वाहन के पहिए लॉक हो जाते हैं, तो वाहन के सड़क की सतह पर खतरनाक तरीके से फिसलने की संभावना होती है. खासकर अगर सतह गीली है, ऐसी स्थिति में एबीएस सक्रिय होकर काम करता है. 


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


अगर आप बाइक खरीदने जाएं तो आपको भी यह जरूर चेक करना चाहिए कि आप जो बाइक खरीदने जा रहे हैं, उसमें यह सिस्टम दिया गया है या नहीं. अगर नहीं दिया गया है तो आप ऐसी बाइक को ही प्रिफर करें, जिसमें यह सिस्टम दिया गया है, जिससे आपकी यात्रा के दौरान सुरक्षा बनी रहे.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI