How To Be Safe From Corona While Riding Bike: कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के कारण जो स्थिति बनी है, उसके बीच घर से बाहर आने जाने में डर लगना एक स्वाभाविक बात है. सरकारों और विशेषज्ञों द्वारा राय दी गई है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना जाए. ऐसे में अगर आप किसी ऐसी सर्विस में है, जिसमें घर से बाहर जाना जरूरी है या कहें कि अगर आप एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आपका घर से बाहर निकलना जाहिर तौर पर जरूरी है. लेकिन, ऐसे में आपको सावधानियां बरतनी चाहिएं. इसीलिए अगर आप कोरोना संक्रमण के इस दौर में मोटरसाइकिल से आना-जाना करते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आप जरूर फॉलो करें. यह टिप्स आपको कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में मददगार साबित होंगी.


मास्क पहनें
जब भी मोटरसाइकिल लेकर घर से बाहर निकले तो सबसे पहले अपना मास्क सही से पहनें, क्योंकि मास्क कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है. जो आपको इससे बचा सकता है. इसके साथ ही ईश्वर ना करें कि आप में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो उस स्थिति में आपके द्वारा पहना गया मास्क दूसरों को भी इससे बचा सकता है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


हेलमेट लगाएं
यह मानने की गलती बिल्कुल ना करें कि अगर आप हेलमेट पहन रहे हैं तो उसके अंदर मास्क नहीं पहनेंगे. मास्क के ऊपर से आप हेलमेट पहन लें. यह आपके लिए डबल सुरक्षा कवच का काम करेगा. यातायात नियमों के अनुसार भी हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है. हेलमेट ना पहनने पर चालान कट सकता है. इसलिए हेलमेट और मास्क, दोनों पहनें.


भीड़भाड़ वाले रास्तों से बचें
मोटरसाइकिल से सफर करते वक्त कोशिश करें कि आप वह रास्ता चुनें, जिस रास्ते पर भीड़ कम हो. अगर वह रास्ता थोड़ा बहुत लंबा भी है तब भी हमारा सुझाव है कि आप ऐसे ही रास्ते को चुनें, जिस पर कम लोग हों क्योंकि भीड़ में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


जहां भी रुकें, अपने हाथ सैनिटाइज करें
जब भी आप मोटरसाइकिल से उतरें, सबसे पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करें क्योंकि यह आम बात है कि मोटरसाइकिल से उतरने के बाद आमतौर पर राइडर के हाथ खुद के चेहरे की ओर जाते हैं. ऐसे में अगर किसी वजह से आपके हाथों पर कोरोना वायरस लगा होगा तो वह आपको संक्रमित कर सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI