भारत की बड़ी आबादी दोपहिया वाहनों से सफर करती है. इन दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल भी हो सकती है और स्कूटर भी हो सकता है या अन्य भी कोई वाहन हो सकता है. मान लीजिए, आपके पास मोटरसाइकिल है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको इस बात की जानकारी हो कि आपकी मोटरसाइकिल के टायर बदलवाने का सही समय क्या है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी भी वाहन के लिए उसके टायर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 


टायर उन कुछ चीजों में से होते हैं, जिनके बिना वाहन चल नहीं सकता है. ऐसे में आपको अपनी बाइक के टायर्स बिल्कुल अच्छी कंडीशन में रखने चाहिए. इसलिए आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आपको यह कैसे समझना है कि आपकी मोटरसाइकिल के टायर बदलवाने का समय आ गया है.


सरफेस प्लेन हो जाए
अगर आपकी मोटरसाइकिल के टायर की सरफेस प्लेन हो गई है तो यह समय है जब आपको टायर्स बदलवाने चाहिए. टायर्स की सरफेस प्लेन होने का मतलब है कि टायर्स की उम्र पूरी हो चुकी है. ऐसे में यह आपको कभी भी धोखा दे सकते हैं. इसीलिए टायर्स को तुरंत बदलवा लें.


पंचर ज्यादा होने लगें
अगर आपकी बाइक के टायर्स में ज्यादा पंचर होने लगे हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है, जिसकी वजह से आपको अपने टायर्स बदलवा लेने चाहिए. टायर्स में बार-बार पंचर होने का मतलब होता है कि वह कमजोर हो चुका होगा. इसके अलावा बार-बार पंचर होने से भी वह कमजोर होता चला जाता है. इसलिए इसे बदलवा लेना चाहिए.


टायर में दरार पड़ने लगें
जब टायर्स में दरारें पड़ने लगें तो यह समय होता है जब आपको टायर बदलवाने चाहिए. हालांकि, ऐसा आमतौर पर तब होता है जब आप लंबे समय तक अपनी मोटरसाइकिल को बिना चलाएं, खड़ा हुआ छोड़ देते हैं और उसके टायर्स की हवा निकल जाती है. लेकिन, टायर्स में दरार पड़ना अच्छा नहीं होता. इसीलिए, अगर ऐसा होता दिखे तो तुरंत टायर बदलवा लेने चाहिए.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI