Petrol Scooter को Electric Scooter में कैसे बदलें? ये है आसान तरीका
Petrol To Electric Scooter: अगर आप अपने मौजूदा पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.
How To Convert Normal Scooter To Electric: पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं. भारत में वाहन निर्माता कंपनियां ईवी लॉन्च कर रही हैं. हालांकि, जिनके पास पहले से दोपहिया वाहन हैं, उनके मन में यह ख्याल जरूर आता है कि अगर वे अपने मौजूदा पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदलवा सकते तो पैसों की काफी बचत हो जाती, तो ऐसे लोगों के लिए यह काम की खबर है, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने मौजूद स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलवा सकते हैं.
इन कंपनियों से कर सकते हैं संपर्क
टू-व्हीलर को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट करने के लिए Bounce, Zuink या GoGoA1 जैसी कुछ कंपनियां काफी चर्चित हैं. यह कंपनियां आपकी बाइक के गियर बॉक्स और इंजन में बदलाव करके उसमें इलेक्ट्रिक किट की रेट्रोफिटिंग कर देंगी, जिसके बाद आपकी पेट्रोल बाइक पूरी तरह एक इलेक्ट्रिक बाइक बन जाएगी. ऐसे ही यह कंपनियो स्कूटर के इंजन में बदलाव करके उसमें भी इलेक्ट्रिक किट की रेट्रोफिटिंग करती हैं.
कितना आएगा खर्च
एक पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराने का खर्च कम आता है, क्योंकि स्कूटर में काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है. इससे कन्वर्जन कॉस्ट में कमी आ जाती है. आम तौर पर RTO अप्रूव रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक मोटर किट की कीमत की शुरुआत 15 से 20 हजार रुपये से होती है, लेकिन इसमें बैटरी की लागत अलग से लगती है.
बाजार में अब Electric Retrofit Kit आसानी से मिल जाते हैं. इसे गूगल में सर्च करके ऑनलाइन भी आर्डर किया जा सकता है. Zuink की इलेक्ट्रिक किट स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलती है. इस किट को 27 हजार रुपये में लेकर अपनी बाइक में फिट कर सकते हैं.
वहीं, GoGoA1 की इलेक्ट्रिक किट की कीमत 35 हजार रुपये है. यह आपकी स्पलेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकती हैं. इसके साथ, इलेक्ट्रिक में कंवर्ट हुए स्कूटर 151 किमी. तक की ड्राइविंग रेंज देते हैं.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी