How To Increase Bike Engine's Life: अगर आप किसी मोटरसाइकिल के मालिक हैं और चाहते हैं कि आपकी मोटरसाइकिल का इंजन सालों-साल तक एकदम शानदार परफॉर्मेंस देता रहे तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. अगर आप इंजन से जुड़ी हुई कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी मोटरसाइकिल का इंजन लंबे समय तक शानदार परफॉर्मेंस देता रहेगा. लेकिन, अगर आप इन्हें इग्नोर करते हैं तो आपकी मोटरसाइकिल के इंजन के जल्द खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको इंजन से जुड़े 4 टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने इंजन की उम्र बढ़ा सकते हैं.


क्लच का बेवजह इस्तेमाल न करें
आपके इंजन में क्लच प्लेट होती हैं, जब आप गियर बदलने या किसी भी वजह से अपनी मोटरसाइकिल का क्लच दबाते हैं तो आपके इंजन की क्लच प्लेट काम करती हैं. ऐसे में सुझाव है कि आप क्लच का बेवजह इस्तेमाल ना करें. जहां जरूरत हो वहीं क्लच का इस्तेमाल करें. इससे इंजन की क्लच प्लेट की उम्र बढ़ती है और क्लच प्लेट आपके इंजन का एक अहम हिस्सा होती है, यह अच्छे से काम करेगी तो इंजन की उम्र लंबी रहेगी.


यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक


अच्छा इंजन ऑयल इस्तेमाल करें
इंजन के लिए हमेशा अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें. जब भी सर्विस कराएं, इस बात को सुनिश्चित करें कि आपकी मोटरसाइकिल के इंजन में एक अच्छी कंपनी का और अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला इंजन ऑयल ही डले. अगर कोई मकैनिक आपको किसी भी लोकल कंपनी का इंजन ऑयल डलवाने का सुझाव देता है, तो आपको इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए और इंजन के हिसाब से सही इंजन ऑयल चुनना चाहिए.


रफ राइडिंग न करें
रफ राइडिंग करने से आपकी मोटरसाइकिल के इंजन पर बड़ा असर पड़ता है. रफ राइडिंग के दौरान जब आप अचानक से ब्रेक लगाते हैं, तेज एक्सीलेट करते हैं या क्लच दबे रहने पर ही एक्सीलेटर कर रहे होते हैं, तो यह चीजें आपके इंजन पर असर डालती हैं. इस दौरान कई फैक्टर्स होते हैं, जो इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसीलिए रफ राइडिंग से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत


सही गियर में बाइक चलाएं
बाइक चलाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आप सही गियर में सही रफ्तार पर बाइक चला रहे हों. यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी मोटरसाइकिल के इंजन पर असर पड़ता है और जाहिर तौर पर यह एक नकारात्मक असर होता है, जो आपके इंजन को नुकसान पहुंचाता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI