How To Increase Bike Mileage: हर वाहन के माइलेज देने की एक क्षमता होती है. ऐसा ही मोटरसाइकिल के साथ भी है. इसीलिए अगर आपकी मोटरसाइकिल के माइलेज क्षमता ज्यादा है लेकिन आपको इस बात की शिकायत है कि आपकी मोटरसाइकिल माइलेज कम देती है तो आपको यह शिकायत दूर करने का आज मौका मिलने वाला है क्योंकि आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी मोटरसाइकिल के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं. हम आपको 5 टिप्स बताएंगे और अगर आप इन 5 टिप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं तो हमें उम्मीद है कि आपकी मोटरसाइकिल का माइलेज जरूर बेहतर हो जाएगा.


सर्विस
बाइक की समय पर सर्विस कराएं. मेंटेनेंस का ध्यान रखें. ऐसी नहीं होने पर आपका इंजन सही से काम नहीं करता, जिसका असर माइलेज पर पड़ता है. एयर फिल्टर समय होना चाहिए क्योंकि हवा में प्रदूषण और धूल मौजूद है, जो इंजन की परफॉर्मेंस पर खराब असर डालती है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


ऑयलिंग 
आपकी बाइक में चेन, इंजन और बाकी जरूरी जगहों में ऑयलिंग का खास ख्याल रखें. पर्याप्त मात्रा में ऑयलिंग होनी जरूरी है, इससे इंजन, चेन आदि अच्छा काम करते हैं और परफॉर्मेंस बेतहर होती है. 


लोड
बाइक पर एक्स्ट्रा लोड डालेंगे तो इंजन पर असर पड़ेगा, यह असर सीधा उसकी परफॉर्मेंस में दिखता है. ऐसा कभी न करें. हमेशा मोटरसाइकिल की लोड कैपेसिटी के हिसाब से ही उसपर लोड डालें.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


क्लच और ब्रेक
क्लच और ब्रेक लीवर का कम से कम इस्तेमाल करें. जब जरूरी हो तभी इन्हें यूज करें. बार-बार यूज करने से माइलेज घटना है. इनका कम इस्तेमाल करने से आप अपनी बाइक के माइलेज को बेहतक कर सकते हैं. 


राइडिंग स्टाइल
रफ राइडिंग न करें. यह बाइक के माइलेज पर असर डालती है. सामान्य तरीके से मोटरसाइकिल चलाएं. स्पीड के हिसाब से सही गियर का चयन करें.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI