होली के इस मौके पर अगर आप अपने यारों-दोस्तों से मुलाकात करने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं और इसके लिए आप अपनी बाइक का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको पहले ही यह जान लेना चाहिए कि होली के रंग आपकी बाइक के पेंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि, गुलाल से कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन कई लोग होली पर ऐसे रंगों के साथ सेलिब्रेशन करते हैं, जो रंग मोटरसाइकिल के पेंट पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं. यह रंग व्यक्ति की त्वचा तक के लिए भी नुकसानदायक होते हैं.
इसीलिए, अगर बाहर जाते वक्त आपकी बाइक पर ऐसा रंग गिरा तो आपकी बाइक के पेंट को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बाइक को ऐसे रंगों से बचा सकते हैं. इसके साथ ही, आप खुद को भी ऐसे रगों से बचा सकते हैं.
बाइक से बाहर जाते समय अगर आपको बच्चे होली खेलते हुए दिखाई दें तो आपको रास्ता बदल लेना चाहिए क्योंकि बच्चे आप पर रंग डाल सकते हैं और ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर बच्चे ज्यादा गुलाल से रंग खेलना पसंद नहीं करते. वह पक्के रंगों से या पानी वाले रंगों से होली खेलते हैं.
कोशिश करें कि किसी ऐसे रास्ते का चयन किया जाए, जहां कम लोग होली खेल रहे हों या अगर होली खेल रहे हों तो गुलाल से होली खेल रहे हों. जब आप बाइक लेकर बाहर निकलेंगे तो आपको दूर से ही इस बात का अंदेशा हो जाएगा कि आगे गुलाल से होली खेली जा रही है या पक्के पानी वाले रंगों से.
जब आप बाइक पार्क करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी सिक्योर जगह पर बाइक पार्क कर रहे हैं, जहां आपकी बाइक पर रंग डालने की संभावना कम हो. जिनसे मिलने आप गए हैं, अगर उनके घर के अंदर बाइक पार्क करने की जगह है, वहीं पार्क करें, बाहर न करें.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI