How To Shine Up Bike: अगर आप अपनी मोटरसाइकिल से बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपकी मोटरसाइकिल सालों साल चमक मारती रहे तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपकी मोटरसाइकिल दशकों तक चमक मारती रहेगी. लेकिन, आपको इन्हें लगातार फॉलो करना है.


धुलाई
मोटरसाइकिल को चमकदार बनाए रखने में उसकी धुलाई के तरीके का अहम रोल होता है. जब आप मोटरसाइकिल को धोएं तो इस बात का ख्याल रखें कि आप उसे किसी भी साधारण डिटर्जेंट से ना धोएं. बाइक धोने की जैल का इस्तेमाल करें. बाइक धोते समय किसी भी हार्ड कपड़े का इस्तेमाल ना करें बल्कि किसी सॉफ्ट स्पंजी फॉम का उपयोग करें.


पार्किंग
अगर आपको अपनी बाइक की चमक बरकरार रखनी है तो आपको उसकी पार्किंग का पूरा ख्याल रखना होगा. उसे ऐसे ही कहीं भी पार्क न किया करें. तेज धूप में बाइक पार्क करके तो कभी न छोड़ें. इससे उसकी चमक फीकी पड़ती है. बाइक को हमेशा लंबे वक्त के लिए पार्क करना है तो उसे छाया में पार्क करें.


पॉलिश
धूप में बाइक का रंग उड़ने का खतरा रहता है. इससे बचाव के लिए गर्मियों के दिनों में बाइक को अल्ट्रावॉयलेट यूवी से बचाने के लिए अल्ट्रावॉयलेट यूवी रोधी पॉलिश कराएं. इससे बाइक का रंग नहीं उड़ेगा और वह लंबे वक्त तक शाइन मारती रहेगी.


कवर
बाइक पार्क करने के बाद उसे हमेशा कवर चढ़ाना चाहिए. इससे कार की शाइन बरकरार रहती है क्योंकि बेवजह की गंदगी उस पर नहीं चढ़ती, जिसके कारण रंग फेड होने से बचता है. बाइक को कवर करने का पूरा ख्याल रखें. अगर कवर वाटरप्रूफ हो तो और भी अच्छा है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI