Bike Care: सर्दी में आपकी बाइक न दे कहीं धोखा, इन 10 चीजों का खुद रख सकते हैं ध्यान
Bike Safty Tips: बाइक के स्टार्ट होने, ब्रेक लीवर पैडल दबाने पर बैटरी इस्तेमाल होती है. अगर आप बाइक का रेगुलर इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बैटरी वीक हो जाती है.
![Bike Care: सर्दी में आपकी बाइक न दे कहीं धोखा, इन 10 चीजों का खुद रख सकते हैं ध्यान how you can do these 10 things in your bike free of cost for smooth riding in cold weather Bike Care: सर्दी में आपकी बाइक न दे कहीं धोखा, इन 10 चीजों का खुद रख सकते हैं ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/c6e373f1c306d1a41c08d91149ac77bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bike Safty Tips For Cold Weather: हम खुद फिट रहने के लिए अच्छा खाते हैं, टाइम पर खाते हैं और अपनी बॉडी का ख्याल खुद रखते हैं तो ऐसा ही हम अपनी बाइक के साथ भी कर सकते हैं. अगर आप अपनी बाइक की टाइम से देखभाल नहीं करेंगे तो वह कभी भी आपको धोखा दे सकती है. हम आपको यहां ऐसी ही टिप्स बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप खुद कर सकते हैं और अपनी बाइक राइडिंग को आसान बना सकते हैं.
ड्राइव चैन टाइट रखें: रोड पर आपको काफी बाइक ऐसी दिखाई दे जाएंगी जिनकी ड्राइव चैन ढीली होगी या फिर ऐसा लग रही होगी जैसे गिर जाएगी. चैन ढीली होने से माइलेज तो कम हो ही जाता है इसके अलावा यह चैन केस को खराब भी कर सकती है. इसलिए इसे समय समय पर चैक करते रहें.
ब्रेकिंग: ब्रेक बाइक के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है. इसलिए बाइक के ब्रेक पैड्स को चेक करते रहना चाहिए और उन्हें टाइम पर बदलवा लेना चाहिए. इसके अलावा ब्रेक ऑयल का भी ध्यान रखना चाहिए. ब्रेक ऑयल कम होने पर उसे पूरा करवा लेना चाहिए.
टायर प्रेशर: बाइक के टायर में हवा कम होने पर इससे माइलेज कम हो जाता है. इसके अलावा बाइक का पिकअप भी कम हो जाता है. इसलिए बाइक कंपनी द्वारा बताए गए टायर प्रेशर के मुताबिक ही प्रेशर रखना चाहिए. बाइक के टायर का प्रेशर केवल तभी कम करना चाहिए जब आप रेत में, या किसी फिसलने वाली रोड पर राइडिंग कर रहे हों.
हमेशा साफ रखें: बाइक गंदी होने से इसके इन्फोर्मेशन कंसोल को देखने में दिक्कत होती है. साथ ही अलग अलग जगहों पर जंग लगने का खतरा भी बन जाता है. इसलिए बाइक को महीने में एक बार जरूर धुलवाएं और कुछ दिन में एक बार साफ जरूर कर लें.
इंजन ऑयल रखें पूरा: अपनी बाइक की सर्विस टाइम पर कराते रहें जिससे कि बाइक का इंजन ऑयल टाइम पर बदल जाए. इससे बाइक का इंजन अंदर से फिट रहता है. इस बात का ध्यान रखें कि कंपनी द्वारा बताए गए इंजन ऑयल का ही इस्तेमाल करें, कोशिश करें कि सर्विस कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर कराएं ताकि वारंटी की दिक्कत न रहे.
एलाइनमेंट ठीक रखें: सड़क में गढ्ढे में बाइक कूदने या फिर खराब सड़क पर ड्राइविंग करने के कारण बाइक का एलाइनमेंट खराब हो जाता है. इसकी वजह से बाइक सीधे चलने में दिक्कत कर सकती है. इसलिए जब आपको लगे कि आपकी बाइक का एलाइनमेंट खराब हो गया है तो उसे ठीक करा लें.
पावर: बाइक में पावर के लिए बैट्री का इस्तेमाल होता है. बाइक के स्टार्ट होने, ब्रेक लीवर पैडल दबाने पर बैटरी इस्तेमाल होती है. अगर आप बाइक का रेगुलर इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बैटरी वीक हो जाती है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो उसे चार्जर से चार्ज करा लें. अगर आपके पास मेंटेनेंस फ्री बैटरी है तो फिर इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.
लाइट: बाइक की लाइट खराब होने पर अगर आप यह इंडिकेट नहीं कर पा रहे हैं कि किस साइड मुड़ना है, तो आपके साथ हादसा हो सकता है. इसलिए अपनी बाइक की ब्रेक लाइट और साइड इंडिकेटर को समय समय पर चेक करते रहें. इसके अलावा हैडलाइट भी चेक करें कि उसकी रोशनी ऊपर की तरफ नहीं सड़क पर होनी चाहिए.
क्लच का रखें ख्याल: जब आप बाइक ट्रैफिक में चलाते हैं तो बार-बार गियर बदलने से क्लच प्लेट पर असर पड़ता है, कुछ दिन में आप महसूस करेंगे कि क्लच ढीली होने लगती है और गियर शिफ्ट करने में भी दिक्कत होने लगती है. इसलिए जल्दी-जल्दी गियर शिफ्ट करने से बचें.
राइडिंग: केवल मेंटेनेंस का ध्यान रखने से ही सब कुछ नहीं होगा बाइक चलाने का तरीका भी अच्छा होना चाहिए. जैसे ब्रेक आराम से लगाएं, एक साथ रेस देकर बाइक चलाने से बचें, अगर आप तेज चल रहे हैं तो मोड़ पर स्पीड कम कर लें.
यह भी पढ़ें: Bike Buying Tips: ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स, बजट के मामले में भी हैं बेस्ट
Kia Carens MPV: किआ की नई MPV में 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स के अलावा मिलेंगे ये फीचर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)