Husqvarna Bikes: हुस्कवर्ना ने पेश की नई विटपिलेन 250 और स्वार्टपिलेन 401, जानिए स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स
स्वार्टपिलेन 250 में 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व इंजन मिलेगा, जो 9250 आरपीएम पर 30.57 बीएचपी पॉवर और 7250 आरपीएम पर 25 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
![Husqvarna Bikes: हुस्कवर्ना ने पेश की नई विटपिलेन 250 और स्वार्टपिलेन 401, जानिए स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स Husqvarna revealed their updated Vitpilen 250 and new Svartpilen 401 for Indian market Husqvarna Bikes: हुस्कवर्ना ने पेश की नई विटपिलेन 250 और स्वार्टपिलेन 401, जानिए स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/ad7860d1a25f07063580e6f76edb9b921708884542385456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Husqvarna New Bikes: हुस्कवर्ना ने भारी अपडेटेड विटपिलेन 250 और नए स्वार्टपिलेन 401 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. यह स्वीडिश कंपनी इसके अलावा भारतीय बाजार के लिए कई मॉडलों को लाने की योजना बना रही है. उनमें से एक नई स्वार्टपिलेन 250 है, जो नई विटपिलेन 250 पर बेस्ड है.
2024 हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 250 डिजाइन
ARAI, पुणे के जारी किए गए एक लीक टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से पता चलता है कि कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च संभवतः स्वार्टपिलेन 250 होगा. नया क्वार्टर-लीटर ब्लैक एरो, यानी स्वार्टपिलेन अपने सिल्वर एरो, यानी विटपिलेन के समान डाइमेंशन के साथ आएगी. हालांकि होमोलोगेशन डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि स्वार्टपिलेन 250 से विटपिलेन लंबी होगी.
स्वार्टपिलेन 250 में एक लंबा हैंडलबार दिया गया है, जैसा कि बड़े स्वार्टपिलेन 401 में है जो स्क्रैम्बलर स्टाइल मोटरसाइकिल को विटपिलेन से अलग करता है. यह ध्यान देना चाहिए कि अपने पिछले अवतार में, विटपिलेन 250 में एक कैफे रेसर का ज्यादा स्पोर्टी रुख था. नए-जीन मॉडल में रेश्यो में बदलाव के साथ, विटपिलेन को अब रोडस्टर के रूप में क्लासीफाइड किया गया है.
2024 हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 250: स्पेक्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, नई स्वार्टपिलेन 250 नई Vitpilen 250 जैसी ही अंडरपिनिंग के साथ आएगी. इसका मतलब है कि यह एक नए स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आएगी, जो एक नॉन-एडजस्टेबल 43 मिमी रिवर्स फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन से लैस होगी. स्टॉपिंग ड्यूटी 320 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक को सपोर्ट करता है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें समान 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलेगा जो ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. अन्य फीचर्स में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल रियर एबीएस, पूर्ण एलईडी रोशनी, एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक क्विकशिफ्टर शामिल हैं. अपनी स्क्रैम्बलर स्टाइलिंग के साथ हुस्कवर्ना, स्वार्टपिलेन 250 को तार-स्पोक रिम्स से लैस कर सकती है और इसमें ड्यूल पर्पस पिरेली स्कॉर्पियन्स टायर्स दिए जा सकते हैं.
इंजन
स्वार्टपिलेन 250 में 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व इंजन मिलेगा, जो 9250 आरपीएम पर 30.57 बीएचपी पॉवर और 7250 आरपीएम पर 25 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा.
यह भी पढ़ें -
5 मार्च को भारत में लॉन्च होगी बीवाईडी सील, जानें स्पेक्स और पावरट्रेन से जुड़ी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)