(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, कभी नहीं होगी परेशानी!
भारत में बड़ी संख्या में लोग बाइक और स्कूटर से सफर करते हैं. ऐसे में पुराने टू-व्हीलर की डिमांड काफी है.
भारत में बड़ी संख्या में लोग बाइक और स्कूटर से सफर करते हैं. ऐसे में पुराने टू-व्हीलर की डिमांड काफी है. पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने में काफी परेशानी होती है, खासकर जब आप बिल्कुल नए हों तो चिंता और बढ़ जाती है. यदि आप भी पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है. आज हम आपको कुछ जरूरी चीजें बताने जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखकर आप एक बढ़िया पुरानी बाइक या स्कूटर खरीद पाएंगे.
जरूरत के हिसाब से करें चुनाव
पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी जरूरत क्या है. जरूरत के हिसाब से ही स्कूटर या बाइक का चुनाव करें. अगर आप डेली काम काज के लिए खरीदना चाहते हैं तो ऐसे मॉडल का चुनाव करना चाहिए जो अच्छा माइलेज देता हो, साथ ही उसमें मेंटिनेंस की आवश्यकता कम हो. वहीं, अगर आप राइडिंग के उद्देश्य से ख़रीदना चाहते हैं तो यह तय करें कि पॉवरफुल इंजन और एर्गोनोमिक डिजाइन हो.
टेस्ट ड्राइव जरुर लें
पुरानी बाइक या फिर स्कूटर ख़रीदने से पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. इंजन, फ्रेम, क्लच, ब्रेक, स्विच, लाइट और सेल्फ स्टार्ट, टायर आदि की अच्छी तरीके से जाँच कर यह सुनिश्चित करें कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है. इसके अलावा गाड़ी के चेसिस नंबर की जांच करें. वहीं, प्लेट और इंजन पर लगे नंबर का भी मिलान कर लें. इन सभी चीजों की जांच-पड़ताल करने के बाद एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें. इससे आपको गाड़ी के परफॉरमेंस का पता चल जाएगा.
डॉक्युमेंट की जांच करें
पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले उसके सभी डॉक्युमेंट्स की अच्छी तरह से जांच कर लें क्योंकि बिना उपयुक्त डॉक्युमेंट्स के खरीदना आपको कानूनी पचड़े में डाल सकता है. जिन दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए, उनमें सही इंजन और चेसिस नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, बिल या चालान शामिल हैं. सर्विसिंग से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच करें.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल