(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगले 5 सालों में नंबर 1 ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा भारत- नितिन गडकरी
देश को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए, सरकार आने वाले समय में उन चीजों पर और ज्यादा फोकस करेगी, जो जरुरी होंगी.
Indian Automobile Industry: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा है कि, भारत 2029 तक दुनिया का नंबर एक ऑटोमोबाइल उत्पादन केंद्र और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. क्योंकि आगे चलकर सरकार का ध्यान विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क बनाने और वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ाने के साथ साथ देश में रसद लागत को कम करने पर होगा.
ऑटो उद्योग की क्षमता के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा, हमारे पास सभी उत्पाद के साथ, प्रमुख उत्पादनकर्ता भी देश में मौजूद हैं. ये सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था को बहुमत की ताकत देगा, हम आत्मनिर्भर भारत होंगे और हम तीसरे सबसे बड़े उद्योग होंगे.
उन्होंने कहा कि, उनका ध्यान भारतीय सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ ही, देश में लॉजिस्टिक लागत को सिंगल डिजिट में लाने के लिए वैकल्पिक ईंधन पर स्विच करने पर होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 2024 के आखिर तक देश का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अमेरिका के सड़क नेटवर्क के बराबर पहुंच जायेगा.
बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जारी कार्यों के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि, उनका मंत्रालय 36 एक्सप्रेसवे बना रहा है, जिससे दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर समय दो घंटे, दिल्ली और जयपुर के बीच दो घंटे, दिल्ली से मुंबई के बीच 12 घंटे, चेन्नई से बेंगलुरु के बीच यात्रा का समय भी कम होकर दो घंटे हो जाएगा और बेंगलुरु से मैसूर तक केवल एक घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा. जबकि दिल्ली और चेन्नई के बीच की दूरी 320 किमी कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास एएए रेटिंग है और धन की कोई कमी नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, सरकार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर पानीपत में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जहां चावल के भूसे से हर दिन 100,000 लीटर इथेनॉल और 150 टन बायो-बिटुमेन और 76,000 टन बायो-विमानन ईंधन बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
गडकरी के मुताबिक ईंधन में बदलाव और अच्छी सड़कें बनाने से 2024 के अंत तक हमारी लॉजिस्टिक लागत सिंगल डिजिट (लगभग 9%) में होगी. जिससे हमारा एक्सपोर्ट कम से कम डेढ़ गुना बढ़ जाएगा. जो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होगी.
यह भी पढ़ें-
2024 Bajaj Pulsar NS200: जल्द ही नये अवतार में आएगी बजाज पल्सर NS200, कंपनी ने जारी किया टीजर