135 किलोमीटर की टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्टस बाइक की प्री बुकिंग शुरू, 10% डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये फीचर्स
बाइक की मोटर को पावर देने के लिए 72v 60Ah की बैटरी दी गई है. बाइक में रियर पैसेंजर के लिए फुल रेस्ट दिया गया है.
इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाने वाली देसी कंपनी नाहक मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक P-14 की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी इसके साथ प्री बुकिंग ऑफर में 10 फीसदी की छूट की पेशकश कर रही है. इसकी प्री बुकिंग इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है. अभी केवल 30 मार्च तक के लिए प्री बुकिंग विंडो को ओपन किया गया है.
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. इस बाइक पर 2 लोग बैठ सकते हैं. बाइक को पावर देने के लिए इसमें 6200 वॉट की BLDC मोटर दी गई है. इसमें एडवांस लीथियम आयन बैटरी दी गई ह. कंपनी का दावा है कि इसे नॉर्मल चार्जर से केवल 3-4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वहीं फास्ट चार्ज से केवल 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
बाइक की मोटर को पावर देने के लिए 72v 60Ah की बैटरी दी गई है. बाइक में रियर पैसेंजर के लिए फुल रेस्ट दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियम में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. बाइक का ग्राउंट क्लीयरेंस 150mm का है.
कंपनी की वेबसाइट पर इसे 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. इस बाइक को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था. इस बाइक की 30 मार्च तक बुकिंग करने वालों को डिलीवरी 15 मई 2022 से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो हो जाइए तैयार, होली पर इस नए कलर के साथ खुलेगी परचेज विंडो
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की scram 411 बाइक, नए डिजाइन और कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के साथ सिर्फ इतनी है कीमत