iVOOMi Energy: आ गया 200 किलोमीटर की रेंज देने वाला ये स्कूटर, कीमत भी बहुत कम, देखें डिटेल
कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके JeetX वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रूपए है और कम्पनी ने इसके दो बैटरी वाले JeetX180 वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख रूपए रखी है.
Jeet X180 Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के हर रोज नए नए मॉडल्स पेश किए जा रहे हैं, इसी क्रम में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी आई वूम आई एनर्जी (iVOOMi Energy) ने देश में अपने एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लॉन्चिंग कर दी है. जीत एक्स (Jeet X) नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Jeet X और Jeet X180 के दो वैरिएंट्स में उतारा गया है. आईए जानते हैं क्या है इस स्कूटर में खास.
इतनी मिलेगी रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का JeetX वेरिएंट ईको मोड में 100 किलोमीटर और राइडर मोड में 90 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इस स्कूटर में मल्टिपल राइडिंग मोड्स के साथ रिवर्स गियर भी दिया गया है. इसका JeetX180 वेरिएंट स्पोर्ट्स मोड पर 180 किलोमीटर और ईको मोड पर 200 किलोमीटर तक चल सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डुअल रिमूवेबल बैटरी के साथ तैयार किया गया है.
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक टचलेस फुटरेस्ट और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. यह स्कूटर एक नियो रेट्रो डिजाइन के साथ आता है. इसे इंक ब्लू, स्पेस ग्रे, स्कारलेट रेड और पॉश व्हाइट जैसे चार रंगों के विकल्प में पेश किया गया है.
कब से शुरू होगी बिक्री?
कंपनी के अनुसार वह अपने इस नए स्कूटर की बिक्री अगले महीने 1 सितंबर से प्रारंभ करेगी. 10 सितंबर तक इस स्कूटर को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 3000 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज़ भी देगी. साथ ही iVOOMi Energy ने यह भी कहा है कि कंपनी अपने सभी मॉडल्स के लिए ड्यूल बैटरी देने वाली है. साथ ही कंपनी के स्कूटर के मौजूदा उपभोगता भी अपने ई स्कूटर के लिए अतिरिक्त बैट्री खरीद सकेंगे.
कीमत
iVOOMi Energy ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. जिसमें इसके JeetX वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रूपए है और कम्पनी ने इसके दो बैटरी वाले JeetX180 वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख रूपए रखी है.