130 किलोमीटर की रेंज वाले 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन
स्कूटर्स में फाइंड माई स्कूटर, 30L बूट स्पेस, पार्किंग असिस्टेंट और यूएसबी चार्जिंग आदि फीचर भी दिए गए हैं.
iVOOMi के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) डिवीजन, iVOOMi एनर्जी ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने भारत में iVOOMi S1 और Jeet सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं. कंपनी का दावा है कि उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं.
iVOOMi S1 की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 2kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा तक की है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 2kWh स्वैपेबल Li-ion बैटरी पैक मिलता है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किमी की राइडिंग रेंज देने का दावा करता है और 3-4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. इसका कुल वजन 75 किलो है.
आईवूमी जीत दो वेरिएंट, स्टैंडर्ड और प्रो में उपलब्ध है, स्टैण्डर्ड iVOOMi Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kWh का बैटरी पैक मिलता है जबकि Pro वेरिएंट में 2kWh की बड़ी यूनिट है. दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज देने का दावा किया गया है. आईवूमी जीत सीरीज तीन कलर रेड, ब्लू और ग्रे में उपलब्ध है.
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल वेरिएंट में में 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं iVOOMi Jeet की कीमत 82,999 रुपये और iVOOMi Jeet Pro की कीमत 92,999 रुपये एक्स-शोरूम है. इन स्कूटर्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है, जिसे भारतीय सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. नए मॉडल 100% मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, जिन्हें केवल भारतीय ओईएम और घरेलू ऑटो पार्ट्स निर्माताओं के साथ मिलकर बनाया गया था. स्कूटर्स में फाइंड माई स्कूटर, 30L बूट स्पेस, पार्किंग असिस्टेंट और यूएसबी चार्जिंग आदि फीचर भी दिए गए हैं.
यह भी पढे़ं: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 'बैटरी स्वैपिंग' ऑप्शन कितना बेहतर है? इस रिपोर्ट में जानिए
यह भी पढे़ं: जल्द होगा हुंडई न्यू जनरेशन वरना का ग्लोबल प्रीमियर, जानें भारत में कब ले सकती है एंट्री