Kawasaki Ninja 300, KTM RC 390 और TVS Apache RR310 में कौन है बेहतर? जानें
कावासाकी ने अपनी मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल को Kawasaki Ninja 300 को भारत में अपडेट किया है लेकिन अपडेट के नाम पर कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.
कावासाकी ने अपनी मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल को Kawasaki Ninja 300 को भारत में अपडेट किया है लेकिन अपडेट के नाम पर कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बाइक के हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, बाइक की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक की सीधी टक्कर KTM RC 390 2022 और TVS Apache RR 310 BTO से होगी. Ninja 300 बाइक 296 सीसी पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है. बाइक तीन ट्विन-सिलेंडर के साथ आती है जबकि अन्य दोनों बाइक सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ आती हैं. TVS Apache RR 310 में 312.2 सीसी इंजन दिया गया है.
KTM RC 390 में सबसे बड़ा 373.27 सीसी इंजन दिया गया है, जो 42.9bhp पीक पावर और 37 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. RR 310 बाइक 38.4bhp पावर जनरेट करती है लेकिन टॉर्क थोड़ा कम है. तीनों बाइक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं. हालांकि, RC 390 में क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर भी मिलता है. चलिए, तीनों की अलग-अलग इंजन स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं.
Kawasaki Ninja 300
इंजन- 296 सीसी, पैरेलेल ट्विन लिक्विड कूल्ड
पावर- 11000 RPM पर 38.4 Bhp
टॉर्क- 10000 RPM पर 26.1 एनएम टॉर्क
ट्रांसमिशन- 6 स्पीड
TVS Apache RR 310 BTO
इंजन- 312.2 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर- 9700 RPM पर 33.5 Bhp
टॉर्क- 7700 RPM पर 27.1 एनएम टॉर्क
ट्रांसमिशन- 6 स्पीड
Kawasaki Ninja 300
इंजन - 373.27 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड DOHC, FI
पावर - 9000 RPM पर 49.9 Bhp
टॉर्क - 7000 RPM पर 37 एनएम टॉर्क
ट्रांसमिशन - 6 स्पीड
तीनों बाइक के फ्रंट में USD forks और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है. TVS Apache RR 310 को हाल में BTO अपडेट दिया गया है, जो मौजूदा वक्त में फुल्ली अडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप के साथ आती है.
डायनेमिक किट ऑप्शन वाली RR310 बाइक के फ्रंट में फोर्क दिया गया है. अपडेटेड RC 390 में एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. तीनों बाइक्स के फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है.
2022 Kawasaki Ninja 300
फ्यूल टैंक - 17 लीटर
सीट हाइट - 780mm
ग्राउंड क्लीयरेंस - 140mm
कर्व वेट - 179 किग्रा.
TVS Apache RR 310 BTO
फ्यूल टैंक - 11 लीटर
सीट हाइट - 810mm
ग्राउंड क्लीयरेंस - 180mm
कर्व वेट - 174 किग्रा.
2022 KTM RC 390
फ्यूल टैंक - 13.7 लीटर
सीट हाइट - 835mm
ग्राउंड क्लीयरेंस - 153mm
कर्व वेट - 172 किग्रा.
कीमत
अगर कीमत की बात करें, तो Ninja 300 2022 को पहले की तरह 3.37 लाख (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है. KTM RC 390 को 59,000 रुपये कम कीमत में 2.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया जाएगा. TVS Apache RR 310 बाइक 2.60 लाख रुपये में आएगी जबकि डायनमिक किट के साथ 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आएगी.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल