Kawasaki Ninja 400 Launched in India : करीब ढाई साल के इंतजार के बाद कावासाकी (Kawasaki) ने एक बार फिर भारत में अपनी बाइक निंजा 400 को लॉन्च कर दिया है. कावासाकी ने निंजा 400 को कुछ दिन पहले ही वैश्विक बाजार में उतारा था और अब यह भारतीय बाजार (Indian market) में भी उपलब्ध हो चुकी है. कावासाकी (kawasaki) ने इसे 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा है. जानकारी के तौर पर बता दें कि 2022 मॉडल में कई बदलाव भी किए गए हैं, जिससे यह बाइक और भी ज्यादा स्टाइलिश और दमदार दिख रही है. 


कावासाकी का कहना है कि कावासाकी निंजा 400 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं. जल्द ही भारत में इसकी डिलीवरी भी की जाने लगेगी. कम्पनी ने आगे कहा कि पहले के मुकाबले अब कावासाकी निंजा 400 का मॉडल अपग्रेड हो चुका है. कम्पनी ने कहा कि बाइक को काफी अपडेट किया गया है. दरअसल, पहले यह बाइक अप्रैल, 2020 में लागू हुए  BS6 उत्सर्जन मापदंड के अनुसार नहीं थी. 


कंपनी के अनुसार, पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल को काफी अपडेट किया गया है. इससे यह बाइक और भी ज्यादा धांसू और बेहतरीन दिख रही है. बाइक को पावर देने के लिए इसमें 399 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरलल ट्विन मोटर इंजन लगा है. यह इंजन छह स्पीड गिरयबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही, ड्युअल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि कावासाकी निंजा 400 का मुकाबला भारतीय बाजार में फिलहाल किसी से नहीं है, फिर भी इसे KTM RC 390 से टक्कर मिलने की उम्मीद है.


Samsung Galaxy F13 : 12 हजार से कम कीमत वाले इस Smartphone की बैटरी चलेगी दो दिन तक, जाने अन्य फीचर्स


Zapp i300 Electric Scooter: 60 km की रेंज देगा Zapp का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फटाफट जानें पूरी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI