कावासाकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर वर्सेस 650 मोटरसाइकिल पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है. यह कदम भारत में ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 के लॉन्च के ठीक बाद आया है, जिसका उद्देश्य सीधे जापानी बाइक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है. Versys 650 अब 70,000 रुपये के खास डिस्काउंट वाउचर के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने आगे घोषणा की है कि रियायती मूल्य केवल 30 अप्रैल, 2022 तक उपलब्ध है.


बाइक में BS6 मानकों के साथ 650cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 64.8bhp की मैक्सिमम पावर और 60.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. 


इसके फ्रंट और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और बैक में सिंगल रोटर शामिल हैं. इसकी दिल्ली में कीमत 7.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसके साथ कंपनी का डिस्काउंट वाउचर रिडीम करने पर इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रह जाती है. 


कंपनी भारत में नए 2022 Versys 650 को पेश करने के लिए भी तैयारी कर रही है. इसी मॉडल को पिछले साल नवंबर में ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में भी पेश किया गया था. नए अपडेट के साथ बाइक को मौजूदा मॉडल पर पाए जाने वाले हलोजन सेटअप के बजाय एलईडी लाइटिंग के साथ एक नई हेडलाइट डिजाइन समेत कई अपडेट मिले हैं. इसके अलावा, कंपनी ने बाइक पर एक नया ब्लूटूथ-इनेबल टीएफटी कलर डिस्प्ले भी एड किया है जो इसे मिडिलवेट एडीवी सेगमेंट में बाइक के नए सेट के मुताबिक बनाता है. हालांकि, इन अपडेट के अलावा, बाकी चीजों में  कोई बदलाव नहीं है.


यह भी पढ़ें: बाइक में पावर स्टीयरिंग? यामाहा कर रही इस ग्राउंडब्रेकिंग टेक्नोलॉजी पर काम जानिए कैसे करेगी काम


यह भी पढ़ें: कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ? जानें नॉर्मल सनरूफ से कैसे है अलग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI