भारत में कावासाकी W175 होगी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत
यह बाइक दो रंगों में आएगी, जिसमें आबनूस और लाल शामिल हैं. साथ ही इसके दो वेरिएंट आएंगे, एक स्टैंडर्ड और दूसरा स्पेशल एडिशन. इसके हाई लोकलाइजेशन रिजल्ट्स के हिसाब से इसका प्राइस बहुत ही एग्रेसिव है.
Kawasaki W175: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) की नई डबल्यू 175 (W175) बाइक की डिलीवरी इस साल दिसंबर से शुरू होने वाली है. यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होने वाली है, जिसकी कीमत 1,47,000 रुपये से शुरू होगी. हालांकि इसका स्पेशल एडिशन मॉडल थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है. यह एक रेट्रो थीम वाली मोटरसाइकिल है, जो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) और टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) सहित अन्य बाइक्स को भी टक्कर देगी. इसमें एक 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का सबसे बड़ा हाइलाइट यह है कि इसके भारत स्पेक वर्जन में इसका इंजन एक फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन है, न कि कार्बोरेटेड.
कैसा है डिजाइन?
इसका डिजाइन पुराने समय के क्लासिक डिजाइन के साथ आने वाली बाइक्स की तरह है, जिसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक रेट्रो रोडस्टर दिया गया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर डब्ल्यू ब्रांडिंग के साथ तकनीकी विशेषताओं के बजाए इसके डिजाइन पर अधिक जोर दिया गया है. इसमें गोल हेडलैंप और वायर स्पोक व्हील्स भी देखने को मिलते हैं, जो फिर से इसके क्लासिक रेट्रो डिजाइन की याद दिलाते हैं.
फीचर्स
मोटरसाइकिल में कुछ ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गए हैं. लेकिन इसका हल्का होना इसके परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा, भले ही यह इसमें बहुत पावरफुल इंजन न दिया गया हो. इसमें कोई रियर डिस्क ब्रेक या एलईडी लाइट भी नहीं है, जो इसकी कीमतों में कटौती की ओर इशारा करते हैं. इसमें मिलने वाला 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त है. यह भारत में कंपनी की W सीरीज की दूसरी बाइक है और इसका उद्देश्य एक रेट्रो बाइक के अनुभव के साथ आसान राइडिंग प्रदान करना है.
कलर ऑप्शन
यह बाइक दो रंगों में आएगी, जिसमें आबनूस और लाल शामिल हैं. साथ ही इसके दो वेरिएंट आएंगे, एक स्टैंडर्ड और दूसरा स्पेशल एडिशन. इसके हाई लोकलाइजेशन रिजल्ट्स के हिसाब से इसका प्राइस बहुत ही एग्रेसिव है. यह नई बाइक जिस सेगमेंट में आएगी, उसमें पहले से ही रॉयल एनफील्ड, जावा और येज़दी सहित कई प्रतिद्वंद्वियों की मजबूत पकड़ है. इस बाइक की बिक्री कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी होती है.
यह भी पढ़ें :-