Kawasaki जल्द लॉन्च करने वाली है एक दमदार बाइक, जानें फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी डिटेल्स
इस बाइक को रेट्रो लुक में तैयार किया गया है, जो दिखने में बेहद आकर्षक है. इस बाइक का व्हीलबेस 1320mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है. सीट की हाईट 790 मिमी है.
Kawasaki W175: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) बहुत जल्द भारत में अपनी नई बाइक डबल्यू 175 (W 175) को लॉन्च करने वाली है. यह बाइक इसी महीने 25 सितंबर को लॉन्च होगी. यह बाइक 100 प्रतिशत भारत में ही निर्मित होगी. इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. तो चलिए जानते हैं क्या होगा इस बाइक में खास.
इंजन
इस बाइक में एक 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7,500 आरपीएम पर 13 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करेगा. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.
बेहतरीन सस्पेंशन
Kawasaki की इस बाइक के पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं. इस बाइक में 17 इंच के वायर स्पोक व्हील्स मिलने की संभावना है.
W175 का डॉयमेंशन
इस बाइक में एक 12 लीटर की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है. इसकी बाइक ऊंचाई 1052 मिमी, लंबाई 2006 मिमी और चौड़ाई 802 मिमी है. इस बाइक में एक एनालॉग ट्रिप मीटर, एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एनालॉग ओडोमीटर मिलेगा. इस बाइक को एबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड जैसे दो कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा.
लुक
इस बाइक को रेट्रो लुक में तैयार किया गया है, जो दिखने में बेहद आकर्षक है. इस बाइक का व्हीलबेस 1320mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है. सीट की हाईट 790 मिमी है. इस बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम है. इस कावासाकी बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम, स्टील चेसिस के साथ डबल फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-