Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition Price & Features: कावासाकी ने भारत में अपनी जेड650 50वीं एनिवर्सिरी एडिशन बाइक लॉन्च की है. इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह कावासाकी जेड650 स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 5000 रुपये महंगी है. इसके कीमत 6.8 लाख रुपये के करीब है. कावासाकी ने जेड650 50वीं एनिवर्सिरी एडिशन की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी कीमत ज्यादा होने के पीछे कारण की जानकारी देते हुए बताया कि क्योंकि इसमें यूनिक पेंट का इस्तेमाल किया गया है इसीलिए इसकी कीमत कुछ ज्यादा है. यह फायरक्रेकर रेड कलर है, जिसे 80 के दशक की बाइकों में भी इस्तेमाल किया जाता था.


इंजन
कावासाकी जेड650 50वीं एनिवर्सिरी एडिशन में इसके स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही 649 सीसी इंजन है. जो 8000आरपीएम पर 67.3 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 6700 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. जेड650 50वीं एनिवर्सिरी एडिशन में 41 एमएम का टेलिस्कोपिक फॉर्क इस्तेमाल किया गया है. इसमें 220 एमएम और 300 एमएम के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


टक्कर की मोटरसाइलें
Triumph Trident 660 इसके टक्कर की मोटरसाइकिल है. इसमें 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन मिलता है, जो 81PS मैक्सिमम पावर और 64Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है. ट्राइडेंट 660 की कीमत 7.45 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है. कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत बढ़ाई है.


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


वहीं, इसके अलावा बाजार में इसका मुकाबला Honda CB650R से भी है. इसमें 649cc का इंजन है. हालांकि, इसके कीमत ज्यादा है. इसकी कीमत 8 लाख को पार करती है. इसमें 648.72 cc का इंजन मिलती है, जो 6 स्पीज मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI