Keeway SR125: कीवे एसआर 125 बाइक का बुकिंग अमाउंट और इसकी खासियत जानकर, आप अभी कर देंगे बुक
Keeway Bike: कंपनी ने इस इस बाइक को रेट्रो डिजाइन में पेश किया है. यह मोटरसाइकिल आपको तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड में मिलेगी.
![Keeway SR125: कीवे एसआर 125 बाइक का बुकिंग अमाउंट और इसकी खासियत जानकर, आप अभी कर देंगे बुक Keeway launched its amazing bike in retro look know the price and features Keeway SR125: कीवे एसआर 125 बाइक का बुकिंग अमाउंट और इसकी खासियत जानकर, आप अभी कर देंगे बुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/ed01798456f33a1d85f47e00663826021665724405893551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Keeway Two Wheelar: भारतीय दोपहिया बाजार में Keeway ने अपनी SR125 को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी अपनी 1.19 लाख कीमत वाली इस बाइक की बुकिंग महज 1,000 रूपये के अमाउंट में ही बुक कर रही है. इसकी बुकिंग आप आधिकारिक डीलर या कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं. वहीं कंपनी इसकी डिलीवरी भी इस महीने के आखिर में शुरू कर देगी. कीवे कंपनी भारतीय दोपहिया बाजार में पिछले 5 महीने के अंदर 7 मोटरसाइकिल लॉन्च कर चुकी है.
कीवे SR 125 इंजन
इस बाइक में कंपनी ने 125 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है, जो 9,000 rpm पर 9.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 8.2 Nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से अटैच किया गया है. इसके अलावा इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर के साथ मोटरसाइकिल में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
कीवे SR 125 का डिजाइन
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़े गोल LED हेडलाइट, राइट-साइड अप पारंपरिक शॉक, सिंगल राउंड इंस्ट्रूमेंटेशन पॉड, हाई-माउंटेड हैंडलबार के साथ-साथ इसमें फ्लैट सिंगल-यूनिट सीट, पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के अलावा रियर में सिंगल रैप्ड-अराउंड ग्रैब-रेल इसके डिज़ाइन को और शानदार लुक देते हैं. वहीं इस बाइक के बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इसमें सिटिंग पोस्चर का भी ध्यान रखा गया. जो आपको लंबी पर कम थकन का एहसास कराएगा.
कीवे SR 125 कलर ऑप्शन
ये बाइक कंपनी की एंट्री लेवल बाइक होने के साथ ही इसकी कीमत सबसे कम रखा गया है. कंपनी ने इस इस बाइक को रेट्रो डिजाइन में पेश किया है. यह मोटरसाइकिल आपको तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड में मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
BYD Atto3: लेनी है मजबूत कार तो, BYD Atto3 नहीं करेगी निराश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)