India's First Electric Cruiser Komaki Ranger Design: भारतीय दो इलेक्ट्रिक पहिया बाजार में क्रूजर EV की एंट्री होने जा रही है. कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्द ही अपनी और भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे अगले के की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के डिजाइन स्केच को हासिल करने का दावा किया गया है.


Komaki Ranger में क्या होगा खास?
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसके साथ ही, Komaki Ranger में 5000-वॉट की मोटर होने की उम्मीद है. यह काफी जानदार मोटर होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


Komaki Ranger सिंगल चार्ज पर करीब 250 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ऑफर करेगी. यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी. इसके साथ ही, कंपनी की भी यह पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर होगी. इसका टीजर कंपनी ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर रखा है. कंपनी अगले साल जनवरी में कोमाकी रेंजर की ऑफिशियल लॉन्चिंग कर सकती है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


मुकाबला
भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस सेगमेंट में कोई दो पहिया वाहन नहीं है. कंपनी इसे किफायती दाम पर ही लाने की कोशिश करेगी ताकि किसी और कंपनी के इस सेगमेंट में एंट्री करने से पहले ही वह इसके बाजार को अच्छे से कैप्चर कर सके.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI