Komaki Ranger: भारत में भी अब इलेक्ट्रिक बाइक क्रेज काफी ज्यादा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी दिन-रात एक कर लोगों की पसंद और डिमांड पर खरा उतरने की कोशिश में लगी हुई हैं. कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डिविजन (Komaki Electric Vehicle Division) द्वारा जनवरी में उतारी जा चुकी कोमाकी इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शायद इसी वजह से पिछले आठ माह में इसकी जबरदस्त सेल हुई है.


कोमाकी क्रूज बाइक लुक


इस बाइक का क्रोम लुक में चार चांद लगा रहा है. इसके फ्रंट में रेट्रो स्टाइल का एलईडी हेडलैंप, दो सपोर्टिव हेडलैंप फ्रंट लुक को जबरदस्त बना रहा है. साथ ही एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और बड़ी सी विंड स्क्रीन क्रूज बाइक के लुक को और खास बना देता है. वहीं बैक लुक में एलईडी टेल लाइट, इंडिकेटर्स के साथ लगेज कैरियर और ड्यूल साउंड पाइप्स जो आपको फेक एग्जॉस्ट साउंड के साथ फ्लेम का भी मज़ा देता है. कोमाकी रेजर बाइक के साइड में दिखावटी फ्यूल टैंक, सीट के पिछले हिस्से में बैक रेस्ट के साथ सीट आरामदायक भी है. बाइक में फाइबर का काफी प्रयोग के है इसकी सेफटी के लिए जगह-जगह क्रैश गार्ड भी दिए गए हैं.


कोमाकी रेंजर्स फीचर्स


ये बाइक फुली फीचर लोडेड बाइक है. इसके हेंडलबार में मौजूद इंट्रूमेंट पॉड में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस, इंडिकेटर, राइड मोड इंडिकेटर मिलेगा. साथ ही बाइक के लेफ्ट हैंडल में हॉर्न बटन, पास स्विच, इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, वॉल्यूम अप एंड डाउन बटन, नेक्स्ट और प्रीवियस बटन है. इसके राइट हेंडल में हेडलैंप, टेललैंप स्विच, राइडिंग मोड स्विच, रिवर्स बटन, बैटरी किल स्विच, क्रूज कंट्रोल बटन है जिसमें आपको कॉल और मैसेज अलर्ट की सुविधा भी मिलती है. फ़ोन चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी लगाया गया है. कुल मिलकर बाइक शौकीनों की जरुरत का ध्यान रखने की पूरी कोशिश की गयी है.


बैटरी रेंज, पावर और स्पीड


इस बाइक में 4kw के बैटरी पैक के साथ 4,000 वॉट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है. इसमें ईको, सिटी, स्पोर्ट्स और सुपर स्पोर्ट्स जैसे 4 राइडिंग के साथ बाइक की रेंज कम्पनी के अनुसार कम से कम 100-200km तक है.


कीमत, चार्जिंग टाइम, ब्रेक और सस्पेंशन


इस बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसे फुल चार्ज के लिए 4 घंटे से ज्यादा समय तक चार्ज करना पड़ता है. फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ 17-17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ दिए गए हैं. इसमें लगा साइड स्टैंड सेंसर इस बाइक को स्टार्ट नहीं होने देता जब तक आप साइड स्टैंड को नहीं मोड़ते जोकि अच्छा है.


यह भी पढ़ें :-


Flying Bike: खत्म हो गया इंतजार, अब सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ेगी यह बाइक


Affordable Scooters: 70 हजार रुपये से कम कीमत में मिलते हैं ये शानदार स्कूटर्स, जानें कौन सा है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI