Electric Cruiser: आज लॉन्च होगी 250km रेंज देने वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, ये रही जरूरी डिटेल
Komaki Ranger: भारत में पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसका नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Komaki Ranger electric cruiser) है.
Komaki Ranger Electric Cruiser Bike: भारत में पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसका नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Komaki Ranger electric cruiser) है. कंपनी इसे भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल के रूप में पेश कर रही है. मोटरसाइकिल को हाल ही में अनवील किया गया था. कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका एक वीडियो जारी किया था, जिसमें मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन बिल्कुल साफ नजर आया. पहली नजर में यह मोटरसाइकिल कुछ-कुछ बजाज एवेंजर की तरह लग लगती है.
कोमाकी रेंजर में क्या मिलेगा खास?
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में 5000-वॉट की मोटर होने की उम्मीद है. यह काफी जानदार मोटर होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगी. Komaki Ranger में इस जानदार मोटर को पावर देने के लिए 4 किलोवॉट का बैटरी पैक हो सकता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
मोटरसाइकिल में शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, रेट्रो थीम का राउंड एलईडी लैंप और सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिल सकता है. कंपनी का दावा है कि Komaki Ranger सिंगल चार्ज पर करीब 250 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ऑफर करेगी. यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होने के साथ ही कंपनी की भी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है.
यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!
मुकाबला
भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस सेगमेंट में अभी कोई दो पहिया वाहन नहीं है. कंपनी इसे किफायती दाम पर ही लाने की कोशिश करेगी ताकि किसी और कंपनी के इस सेगमेंट में एंट्री करने से पहले ही वह इसके बाजार को अच्छे से कैप्चर कर सके. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.