Komaki Charging Stations: भारत में CNG वाहनों की तरह ही इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का भी काफी जलवा देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनजर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की कोशिश कर रहीं हैं. दमदार और स्पोर्टी EV टू-व्हीलर वाहनों के निर्माण के लिए चर्चित केएलबी कोमाकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल डिविजन दुनियाभर में मॉडर्न चार्जिंग पॉइंट्स को विकसित करने और भारत में EV इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पैर जमाने की तैयारी में है. वहीं, जुलाई 2022 से शुरु इस प्रोजेक्ट में 18 महीनों के अंदर ही कुल 45 हज़ार चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 25 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. ऐसी सम्भावना है कि दिसंबर 2023 के अंत तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाए.
सभी जरूरतों को पूरा करने पर होगा ध्यान
EV मालिकों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला यह प्रोजेक्ट सबसे बड़ा P2P Network होगा और साथ ही स्मार्ट और यूजर फ्रेंडली फीचर्स से लैस होगा. ऐसा komaki कंपनी दावा कर रही है. Komaki अपने Electric वाहनों को खरीदने वाले ग्राहकों को EV चार्जिंग पॉइंट्स के दो फ्री विकल्प प्रदान करेगा. इसमें बड़ा चार्जिंग पॉइंट जो मल्टीपरपज चार्ज पॉइंट होगा, जिसमें कार, बाइक और तिपहिया वाहनों को चार्ज करने की सुविधा देखने को मिलेगी. वहीं, छोटा वाला चार्जिंग पॉइंट आपको इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए देखने को मिलेगा.
सुविधा वाली बात यह है कि आप (उपभोक्ता) इस चार्जिंग पॉइंट को कहीं भी इंस्टॉल कर सकतें हैं जैसे-पेट्रोल पंप पर या EV चार्जिंग स्टेशन पर, अपने अपार्टमेंट के बाहर या कमर्शियल बिल्डिंग के पास. अगर कोई इन पोर्ट्स का उपयोग करके अपने किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करता है तो पोर्ट इन्स्टॉल करने वाले खरीददार को इसके लिए लाभ के रूप में एक छोटा मार्जिन भी मिल सकता है. वहीं, अभी इस कॉन्सेप्ट पर टेस्टिंग जारी है. Komaki इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार का लक्ष्य तय समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है.
ऐप पर उपलब्ध होगी जानकारी
अंकिता शर्मा कोमाकी इलेक्ट्रिक डिविजन सेल्स एंड मार्केटिंग की हेड हैं, उन्होंने बताया है कि EV उपभोगकर्ता को अब अपने वाहनों की चार्जिंग में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि Komaki के इस प्रोजेक्ट ने 3 स्टेप्स- स्कैन, पे और चार्ज- के सरल प्रोसेस के द्वारा इसे बहुत सरल बना दिया है. वहीं, उपभोगकर्ता एजर्नी मीटर के माध्यम से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में होने वाली Power की खपत पर नजर भी बनाए रख सकते हैं. यह यूनीक फीचर आपको हर चार्जिंग पैनल में देखने को मिलेगा. काम की बात ये हो सकती है कि कोमाकी मोबाइल ऐप के द्वारा आप अपने नजदीकी चार्जिंग पॉइन्ट का पता भी लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Tata की यह अपकमिंग धाकड़ एसयूवी Mahindra Scorpio N को देगी करारी मात, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
Nexon और Venue को टक्कर देने की तैयारी, 10 लाख की रेंज में Jeep लॉन्च कर सकती है ये SUV
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI