LML Two Wheelers: पांच साल बाद LML की भारत में वापसी, तीन नए टू व्हीलर्स किए पेश; जानिए क्या है खास
LML Star Electric Scooter: एलएमएल ने अपने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैक्सी स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित अन्य तमाम फीचर्स मिलेंगे.
LML New Two Wheelers: लंबे समय तक वेस्पा स्कूटर के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोकप्रिय टू-व्हीलर ब्रैंड एलएमएल (LML), देश में जल्द ही वापसी करने जा रही है. कंपनी ने अपना एक स्कूटर LML Star, एक इलेक्ट्रिक बाइक- LML Moonshot और एक साइकिल LML Orion को एक साथ ही पेश कर दिया है.
आपको बता दें कि ये तीनों ही मॉडल्स अगले साल देश में लॉन्च होंगे. कंपनी ने जब 5 साल पहले देश में अपना कारोबार बंद किया था तब वह देश में मोटरसाइकिल और स्कूटर की सेल करती थी. अब 5 साल बाद कंपनी फिर से भारत में आने वाली है, जिसके तहत उसने इन तीन नए मॉडल्स को पेश किया है.
LML Moonshot Electric Motorcycle
एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में सिंगल पीस सीट, पतले टर्न इंडिकेटर्स, LED हेडलैंप, थ्रॉटल और पेडल जैसे दो ड्राइविंग मोड्स के साथ एक हाईपर मोड, अपराइट हैंडलबार जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह बाइक 70 kmph की टॉप स्पीड से चल सकती है.
LML Star Electric Scooter
एलएमएल ने अपने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैक्सी स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्रन माउंटेड LED हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन, LED DRL और खास डिजाइन वाला टेललैंप मिलेगा.
LML Orion Bicycle
यह कंपनी की एक इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसको अगले साल बाजार में उतारा जाएगा. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में इनबिल्ट GPS, गोप्रो माउंट्स, IP67 रेटेड बैटरी पैक, कंट्रोल्स के लिए हैपटिक फीडबैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह साइकिल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-