Affordable Bike with Disc Brake: मोटरसाइकिल्स में डिस्क ब्रेक एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इससे बाइक्स की सुरक्षा में इजाफा होता है, लेकिन अधिकतर ये ब्रेक्स अधिक सीसी की बाइक्स में ही देखे जाते हैं क्योंकि कम सीसी वाली बाइक्स की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए ड्रम ब्रेक्स ही पर्याप्त होते हैं. हालांकि बजाज (Bajaj) अपनी एंट्री लेवल की बाइक को भी डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर करती है, जिससे मोटरसाइकिल और राइडर दोनों की सुरक्षा बहुत बढ़ जाती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसी सस्ती बाइक के बारे में जिसे कम्पनी डिस्क ब्रेक के साथ बाजार में उपलब्ध कराती है. 


ये है डिस्क ब्रेक वाली मोटरसाइकिल 


जिस मोटरसाइकिल की हम बात कर रहे हैं वो देश की सबसे सस्ती डिस्क ब्रेक वाली बाईक बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) है. यह बाइक Electronic Injection तकनीक के साथ आती है जिससे बाइक से ज्यादा माइलेज प्राप्त होता है. इस मोटरसाइकिल में 115.45 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7000 rpm पर 6.33 kW की अधिकतम पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.  


ये है बाईक की खासियत


मोटरसाइकिल में 11 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक के सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क और हाइड्रॉलिक मिलता है. बाइक के रियर में SOS nitrox canister दिए जाते हैं. इसमें कंपनी ने अगले पहिए में 130 mm का ड्रम ब्रेक और 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया है, तो साथ ही पिछले पहिए में 110 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. यह बजाज की बहुत लोकप्रिय बाइक है और कम्पनी इसकी अच्छी खासी सेल भी करती है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 69,216 रुपये है. अगर आप भी कम कीमत में डिस्क ब्रेक वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


New Seltos in Korea: कोरिया में लॉन्च हुआ Kia Seltos का नया अवतार, जानें क्या है इसमें खास


Manual Car Tips: चलाते हैं मैनुअल कार तो बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI