(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kawasaki Z900RS India: अनवील हुई कावासाकी की नई रेट्रो मोटरसाइकिल, जानें इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी
Kawasaki Bikes : कावासाकी अपनी Z900RS बाइक की भारत में Z650RS जैसे छोटे रूप में बिक्री करती है. इस मोटरसाईकिल की एक्स शोरूम कीमत 6.92 लाख रूपये है.
2023 Kawasaki Z900RS: दोपहिया वाहन निर्माता ब्रांड कावासाकी (Kawasaki) ने वैश्विक बाजार में अपनी बाइक 2023 Z900RS को लॉन्च कर दिया है. पहले इस बाइक की भारत में भी बिक्री होती थी लेकिन देश में BS6 उत्सर्जन मानकों के प्रभावी होने बाद इस बाइक की बिक्री को कंपनी ने भारत में बंद कर दिया था. अब इस बाइक को मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक/मैटेलिक इम्पीरियल रेड जैसे नए कलर ऑप्शंस में उतारा गया है. यह बाइक भारत में कब लॉन्च की जाएगी इसकी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Z900RS का लुक
नई Z900RS को नियो-रेट्रो स्टाइल की बाइक्स को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे बहुत ही आकर्षक लुक में डिजाइन किया गया है. कंपनी के अनुसार इस बाइक का डिजाइन 1972 में लॉन्च किए गए Z900RS Z1 900 बाइक से प्रेरित है. नई Z900RS को बॉडीवर्क में बिना ज्यादा बदलाव किए, गोल हेडलैंप के साथ एक क्लीन डिजाइन दिया गया है. इसमें टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, ट्यूबलर हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट दिए गए हैं. इस बाइक के रेट्रो लुक में इजाफा करने के लिए कुछ क्रोम एलिमेंट का भी इस्तेमाल किया गया है.
Z900RS का इंजन
कंपनी ने इस नई बाइक में पहले जैसा ही 948 cc इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया है. यह एक लिक्विड-कूल्ड इंजन है. जो 8,500 rpm पर 107 bhp की अधिकतम पावर और 6,500 Nm पर 95 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Z900RS के फीचर्स
इस बाइक को रेट्रो डिजाइन में तैयार किया गया है. इस डिजाइन के बावजूद Z900RS में ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है. साथ ही इसमें ABS के स्लिप और असिस्ट क्लच, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेल लैंप विथ एलईडी यूनिट, हेडलैंप, ट्विन सर्कुलर डायल (जो स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के लिए हैं), टर्न इंडिकेटर और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
भारत में अलग है यह बाइक
कावासाकी अपनी Z900RS बाइक की भारत में Z650RS जैसे छोटे रूप में बिक्री करती है. इस बाइक में 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है, जो 68 PS की मैक्सिमम पावर और 64 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस मोटरसाईकिल की एक्स शोरूम कीमत 6.92 लाख रूपये है.
यह भी पढ़ें :-