Bikes List Who Launched In 2021: साल 2021 के अब कुछ ही दिन बचे हैं और साल 2022 आने वाला है. ऐसे में आज हम महंगी और शानदारी फीचर्स वाली मोटरसाइकिलों के लिहाज से साल 2021 कैसा रहा, यह जानेंगे. दरअसल, 2021 में कई बेहतरीन मोटरसाइकिल लॉन्च हुई हैं. आज हम आपको उन ही कुछ मोटरसाइकिल के बारे में बताने वाले हैं. हालांकि, यह महंगी और बहुत शानदार फीचर्स वाली मोटरसाइकिल है.
Royal Enfield Interceptor INT 650 और Continental GT 65 का एनिवर्सरी एडिशन
रॉयल एनफील्ड ने Interceptor INT 650 और Continental GT 65 का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया. इन दोनों मोटरसाइकिलों में एक हैंडक्राफ्ट, डाई-कास्ट पीतल ईंधन टैंक बैज दिया गया है. इतना ही नहीं, इन्हें और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इनमें हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप भी हैं. फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक यूनिक सीरियल नंबर भी दिया गया है.
Ducati Hypermotard 950
बीते महीने 10 नवंबर को सुपरबाइक कंपनी Ducati ने अपनी नई मोटरसाइकिल हाइपरमोटर्ड 950 रेंज को लॉन्च किया. भारत में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है. Hypermotard 950 एक ट्विन सिलेंडर इंजन वाली मोटरसाइकिल है, 9000 rpm पर 114 hp पावर जनरेट करने में संक्षम है. इसमें 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है.
BSA Motorcycle
बीएसए मोटरसाइकिल्स (BSA Motorcycles) ने गोल्ड स्टार 650 (Gold Star 650) को पेश किया है. नए गोल्ड स्टार 650 में 652cc का इंजन है, जो 6000rpm पर 45hp की अधिकतम पावर और 4000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. बीएसए गोल्ड स्टार में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल 320m डिस्क और रियर में 255mm डिस्क दिया गया है. इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक है.
Kawasaki MY22L KLX450R
भारत में Kawasaki ने अपनी दमदार ऑफ-रोड मोटरसाइकिल MY22L KLX450R को 18 दिसंबर को लॉन्च किया था. ये मोटर साइकिल लाइम ग्रीन रंग में बाजार में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,99,000 रुपये रखी गई है.
TRIUMPH TIGER 1200
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने 7 दिसंबर को अपनी नई Tiger 1200 रेंज की एडवेंचर बाइक्स को लॉन्च किया था. इसमें Tiger 1200 GT और Tiger 1200 Rally एडवेंचर बाइक्स (ADV) शामिल हैं. Tiger 1200 GT के तीन मॉडल- Tiger 1200 GT, Tiger 1200 GT Pro और Tiger 1200 GT Explorer हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI