Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
भारत में इस साल (2022) कई धांसू बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 (Scram 411) से लेकर केटीएम आरसी 390 (KTM RC390) समेत कई बाइक्स शामिल हैं.
![Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी new 2022 upcoming bikes in india Scram 411 price feature KTM RC390 price Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/0200b548f282b55cb1ae409d6e159eaa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2021 में धीमी रफ्तार के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. भारत में इस साल कई धांसू बाइक्स एंट्री करने वाली हैं. जी हां, 2022 अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 (Scram 411) से लेकर केटीएम आरसी 390 (KTM RC390) समेत कई बेहतरीन बाइक्स हैं, तो आइए जानते हैं 2022 में लॉन्च होने वाली बाइक्स के बारे में...
रॉयल एनफील्ड की Scram 411
यह मोटरसाइकिल बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है. स्क्रैम 411 से हिमालयन मॉडल से अधिक किफायती होगी. हालांकि, यह एक ही इंजन और प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. उम्मीद है कि इसमें लोअर सस्पेंशन किट और एक छोटा फ्रंट व्हील होगा. यह मार्च के दूसरे सप्ताह के आस-पास लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 1.70 लाख से 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
2022 KTM 390 एडवेंचर
बजाज ऑटो के कई उत्पाद पाइपलाइन में हैं और अपडेटेड 390 एडवेंचर इस साल कंपनी की पहली बाइक हो सकती है. यब बाइक कई बदलाव के साथ आएगी. मोटरबाइक को नए डुअल-टोन ट्रिम में देखने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में देखा गया था. यह बाइक भारत में कभी भी दस्तक दे सकती है.
रॉयल एनफील्ड Hunter 350
स्क्रैम 411 के बाद रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में नई हंटर 350 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. यह बाइक, Meteor 350 पर बेस्ड होगी. ये बाइक ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट हो सकती है.
न्यू-जेन KTM RC390
RC200 भारत में पहले ही लॉन्च की जा चुकी है. नई जेनरेशन की केटीएम RC 390 भी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है. न्यू-जेन अपडेट के बाद बाइक को एक नया आउट डिजाइन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च होने पर इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी.
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है. यह बाइक पहली बार नवंबर 2021 में सामने आई थी. यह पैनिगेल V2 के समान प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है. इसमें आपको 955cc का इंजन देखने को मिल सकता है, जो सुपरक्वाड्रो का उपयोग करती है.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)