BattRE Storie Electric Scooter: भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie, 132 किमी का है माइलेज
New BattRE Storie Launch: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बैटरी ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में ये 132 Km की रेंज देगा.
![BattRE Storie Electric Scooter: भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie, 132 किमी का है माइलेज New BattRE Storie electric scooter launched in India with 132 km range BattRE Storie Electric Scooter: भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie, 132 किमी का है माइलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/1d7a2db2e4bfbc7bcc54d97d6dfc3d8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BattRE Storie Electric Scooter Launch: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बैटरी (BattRE) ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी स्टोरी (BattRE Storie) लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में, बैटरी का EV पोर्टफोलियो ग्रीन मोबिलिटी को मजबूत करता है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये 132Km की रेंज देगा. मार्केट में इसकी टक्कर ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, प्योर ईवी जैसी कंपनियों के स्कूटर से होने वाली है.
Features और Specification की बात करें, तो BattRE Storie लुकास टीवीएस मोटर और कंट्रोलर से पावर्ड है. यह AIS 156 से अप्रूव्ड 3.1kWh बैटरी पैक से लैस है. खासियत यह है कि इस स्कूटर में Bluetooth connectivity और टर्न बाई टर्न नेविगेशन के साथ इंटीग्रेटेड स्मार्ट स्पीडोमीटर (Integrated Smart Speedometer) मिल रहा है. कहा जा रहा है की स्मार्ट डैशबोर्ड पर कॉल अलर्ट की सुविधा भी मिल सकती है. इसमें कनेक्टेड ड्राइव फीचर्स दिया गया है, जो नजदीकी चार्जिंग स्टेशनों को खोजने में मदद करता है. आसानी के लिए नेटवर्क को 'पे एंड चार्ज' कॉन्सेप्ट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.
बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
नए BattRE Storie electric scooter की कीमत 89,600 रुपए है. हालांकि इसमें स्टेड सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है. बैटरी स्टोरी, में FAME II सब्सिडी मिल रही है. यह स्कूटर जल्द ही कंपनी के 300 शहरों में 400 डीलरशिप पर मिलने वाला है. अब तक बैटरी ने 30,000 से ज्यादा स्कूटर बेच चुकी है.
मजबूत मैटल पैनल स्क्रैप के साथ खराब सड़को पर आसानी से चल सकता है
बैटरी स्टोरी में दी गई बड़ी सीट और फुटबोर्ड के जरिए शहर में ज्यादा आरामदायक तरीके से सफर किया जा सकता है. सेफ्टी की बात करें तो पैसेंजर चलते-फिरते स्कूटर का फुल डायग्नोस्टिक समरी पा सकते हैं. इसमें मजबूत मैटल पैनल दिए गए हैं, जो स्क्रैप से बचाते हैं. कम्पनी का दावा है की खराब सड़कों पर यह आसानी से चल सकता है.
आग से सेफ्टी के लिए की 1 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग
कंपनी ने बताया कि इसकी टेस्टिंग के लिए इसे 1 लाख किलोमीटर तक चलकर देखा गया. कंपनी ने आगे कहा, 'हमने थर्मल रनवे (फायर) को फैलने और लगने से रोकने पर ज़ोरो से काम किया है. बीते कुछ हफ्तों में आग लगने की कुछ घटनाओं सामने आई, जिनके चलते स्कूटर की सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि इस तरह की दिकक्तों का सामना कस्टमर को न करना पड़े. यह 1 लाख किलोमीटर तक की टेस्टिंग खासकर इसी वजह से की गई है.'
Lenovo के कॉलिंग टैबलेट पर ऐसी शानदार डील आयी जिस देखकर मन खुश हो जाएगा
Amazon मानसून सेल में बस एक दिन बाकी, सबसे कम कीमत में Alexa Speaker खरीदने का आखिरी मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)