New Cruiser Bike: चीन की दोपहिया निर्माता कंपनी कीवे (Keeway) ने देश में अपनी एक नई क्रूजर बाइक बेंदा वी302 सी (Benda V302 C) को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये है. कंपनी अपनी इस बाइक के जरिए क्रूजर बाइक्स के दीवानों को लुभाना चाहती है. इस बाइक को बेहद शानदार लुक में तैयार किया गया है. आइए जानते हैं इस बाइक में क्या खास मिलता है. 


Keeway Benda V302 C का इंजन


इस बाइक में एक 298cc का 4V सिलेंडर, V-twin इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन में SOHC तकनीक का भी प्रयोग किया गया है. यह इंजन 8,500 rpm पर लगभग 30 bhp की मैक्सिमम पॉवर 6,500 rpm पर 26.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट प्रोड्यूस करता है. इस बाइक मे 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जो बेल्ट ड्राइव सिस्टम पर काम करता है.  


Keeway Benda V302 C डिजाइन और फीचर्स 


कीवे ने अपनी इस नई बाइक्स को खासकर यंग जेनरेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया है. यह बाइक लंबी यात्रा के लिए अनुकूल और बहुत ही आरामदायक बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.  


कीमत और कलर


यह बाइक कुल तीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें रेड, ग्रे और ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं. इसके ग्लॉसी ब्लैक कलर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये रखी गई है. इसका ग्लॉसी रेड कलर की कीमत 4.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली है.


यह भी पढ़ें-


Mileage Tips: स्कूटर के कम माइलेज से हैं परेशान, तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान


Car Features: शार्क फिन एंटीना के हैं बड़े तगड़े फायदे, जानिए क्या करता है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI