Honda CBR150R Price & Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत में CBR150R एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर सकती है. इसके पेटेंट के लिए अर्जी दी गई है. ऐसे में उम्मीद है कि बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकती है. न्यू CBR150R का डिजाइन कंपनी की बड़ी सीबीआर मोटरसाइकिलों से प्रेरित हो सकता है, जो शार्प और एरोडायनामिक बॉडी पैनल के साथ देखने को मिल सकता है. लॉन्च होने के बाद होंडा CBR 150R का सीधा मुकाबला Yamaha R15 V4 से होगा. 


फीचर्स
बाइक के फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल भी हो सकते हैं. बाइक के अन्य प्रमुख फीचर्स में एक कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, स्पोर्टी रियर-व्यू मिरर, लो-सेट वाइड हैंडलबार, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं. बाइक में गोल्डन कलर में यूएसडी फ्रंट फोर्क भी हो सकते हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक को और मजबूती देंगे. इसे विक्ट्री ब्लैक रेड, होंडा रेसिंग रेड, डोमिनेटर मैट ब्लैक, कैंडी स्किन्टिलेट रेड जैसी कलर सीरीज में पेश किया जा सकता है.


इंजन
न्यू CBR150R में 149cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है, जिसके 9,000 आरपीएम पर 16.09 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 13.7 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होने की उम्मीद है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकता है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी होने की संभावना है. बाइक में सिंगल डिस्क का उपयोग हो सकता है. इसमें ABS और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) भी होने की उम्मीद है.


कीमत और मुकाबला
Honda CBR150R के अनुमानित कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. इसका सीधा मुकाबला यामाहा की R15 से होगा. दोनों बाइक्स करीब एक ही प्राइस रेंज की हो सकती हैं. इनका डिजाइन भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देगा.


यह भी पढ़ें- Mahindra offers: महिंद्रा की कारों पर 81500 रुपये तक का ऑफर, शुरुआती कीमत 6.19 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- Jeep Meridian: टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत आ रही है जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी, कंपनी ने बताया कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI